नागौर. अक्षय तृतीया (आखातीज) के मौके पर नागौरवासियों ने रविवार को नागौर स्थापना दिवस उमंग और उत्साह के साथ मनाया. लॉकडाउन के चलते नागौरवासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों और मोहल्लों में दीपक जलाए.
रविवार को जैसे ही शाम ढली तो जिले का हर घर, गली और मोहल्ला दीपक की रोशनी से जगमगा उठा. नागौरवासियों ने कई जगहों पर दीपक से आकृति बनाकर और दीवारों पर स्लोगन लिखकर लोगों को कोरोना वायरस का डटकर मुकाबला करने और लॉकडाउन का पालन करने के संदेश दिए.
पढ़ेंः झालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक
उल्लेखनीय है कि, नागौर शहर का स्थापना दिवस हर साल अक्षय तृतीत (आखातीज) के मौके पर धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते कोई कार्यक्रम या समारोह आयोजित नहीं किया जा सका, पर शहर वासियों ने दीपक जलाकर इस बार के स्थापना दिवस को और यादगार बना लिया.