नागौर. भारतीय सशस्त्र सेना के कर्मचारियों के कल्याण के लिए देश वासियों के माध्यम से शहीदों और सैनिकों के परिवार के हित के लिए धन संग्रह के लिए समर्पित एक दिन है.
बता दें कि भारत वर्ष में हर साल 7 दिसंबर को यह दिन झंडा दिवस के रूप मनाया जाता है. यह परंपरा देशभर में 7 दिसम्बर 1949 से शुरू हुई थी. नागौर और डीडवाना सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय की ओर से शनिवार को झंडा दिवस मनाया जाएगा. झंडा दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विभिन्न विभागों में जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों को झंडे भेंट किए और सहयोग राशि इकट्ठा की.
पढ़ेंः नागौर एसपी ने ली क्राइम समीक्षा बैठक, केस ऑफिसर स्कीम के तहत 122 मामलों को किया चयनित
वहीं झंडा दिवस का उद्देश्य देश वासियों द्वारा सेना के प्रति सम्मान प्रकट करना है. झंडा दिवस का एक उद्देश्य देश की सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिवार के लोगों आर्थिक संबल प्रदान करना भी है. इस दिन झंडे भेंट कर मिलने वाली सहयोग राशि को शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण के लिए खर्च किया जाता है. वहीं इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी और कर्मचारियों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. इसके साथ ही झंडा दिवस का महत्व भी बताया गया. कल झंडा दिवस के मौके पर जिलेभर में कार्यक्रम होंगे.