नागौर. जिले के अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधा मिले और बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत कर रहा है. मंगलवार को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, नर्सिंग स्टूडेंट का कोरोनाकाल में सहयोग, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बेड की संख्या में विस्तार करने, शिशु कोविड वार्ड को शुरू करने संबंधी मुद्दो पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जेएलएन राजकीय अस्पताल स्थित वाॅर रूम में जिला स्तरीय अधिकारियों व चिकित्सकों की समीक्षा बैठक ली.
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थानीय स्तर पर कोविड बेड की संख्या में लगातार विस्तार किया जा रहा है. इस कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड बेड की संख्या बढ़ाकर 149 कर दी गई है. जिनमें से केवल 68 बेड पर ही कोरोना मरीज भर्ती है, 81 बेड खाली अवस्था में कोविड रोगियों के उपचार के लिए उपलब्ध है.
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है जिसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की संख्या में भी वृद्धि की जा रही है. आमजन की सुविधा के लिए कम गम्भीर और हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें- आईजी एस सेंगाथिर ने नागौर में कई पुलिस थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अपने पूर्ण संसाधनों के साथ आमजन को बेहतर इलाज देने के लिए निरंतर प्रयासरत है. जिला प्रशासन नर्सिंग स्टूडेंट से अपील करता है कि संकट की इस घड़ी में जनसेवा करने के लिए आगे आकर अपना सहयोग दे, जिससे अधिक से अधिक मरीजों को समय पर इलाज मिल सकें.
डाॅ. सोनी ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण स्तर पर ग्राम सेवको व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कोरोनाकाल में अनाथ हुए ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाई जाए और जिला प्रशासन के माध्यम से इन बच्चों के पुनर्वास एवं देखभाल के लिए हर संभव मदद की जाए. डाॅ. सोनी ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेएलएन अस्पताल में कोरोना संक्रमित होने वाले बच्चों के इलाज के लिए अलग से ‘शिशु कोविड वार्ड‘ की स्थापना की जाए. जिससे संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए पृथक उपचार व्यवस्था शुरू हो जाए.
बैठक के दौरान जयपुर फुट यूएसए के प्रेम भण्डारी द्वारा एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन नागौर जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि चिकित्सा विभाग को मंगलवार को 17 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्राप्त हुए, जो कि पुराने राजकीय अस्पताल, जायल, छोटी खाटू एवं अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मांग के आधार पर उपलब्ध करवाये जाएंगे. डाॅ. महिया ने बताया कि जिले के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इलाज पुरा होने के बाद कुशल घर लौटने वाले लोगों को मंगलकामना पत्र दिए जाएंगे.