नागौर. जिले के अलग-अलग थानों के 7 गुंडों पर जिलाबदर की कार्रवाई की गई है. नागौर ADM मनोज कुमार ने आदतन अपराधियों के विरुद्ध इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ये सभी लंबे समय से विभिन्न अपराधों में लिप्त थे और जिले के विभिन्न थानों में इनके विरुद्ध केस दर्ज हैं. ADM मनोज कुमार ने कोतवाली पुलिस थाना नागौर, पुलिस थाना सदर, पुलिस थाना मूण्डवा, पुलिस थाना कुचेरा व पुलिस थाना पादूकलां के कई मामलों में 26 अप्रैल को जारी आदेशानुसार गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 की धारा 3(3) में पारित किए अपने निर्णयों में 7 गुण्डों को जिला बदर के आदेश देकर बीकानेर, जोधपुर, अजमेर एवं चूरू जिले में निर्धारित किए गए थानों में रिपोर्ट करने के आदेश दिए.
पढे़ं: CO को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए की डिमांड करने वाली महिला हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस थाना में दर्ज मामलों में अमान उर्फ मोहम्मद अमान, मंजूर अली व अब्दुल अजीज को जिला बदर कर दो को बीकानेर जिले के नोखा थाने में तथा एक को चूरू जिले के सुजानगढ़ थाने में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.
सदर पुलिस थाना के मामले में मोहम्मद साहिद को जिला बदर कर बीकानेर जिले के नोखा थाने में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. मुंण्डवा पुलिस थाना के मामले में जेठाराम को जिला बदर कर जोधपुर ग्रामीण थानान्तर्गत आसोप थाने में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. कुचेरा पुलिस थाना के मामले में सतीश को जिला बदर कर जोधपुर जिले के बोरुंदा थाने में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. पादूकलां पुलिस थाना के मामले में घनश्याम को जिला बदर कर अजमेर जिले के पुष्कर थाने में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.