नागौर. महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय और वाचनालय लोक शिक्षा प्रेरक संघ की बैठक बुधवार को जिले के नेहरू पार्क में हुई. इसमें प्रेरकों की समस्याओं और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद प्रेरक कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया.
पढ़ें- राजसमंद में कई घरों के बुझे चिराग, अलग-अलग घटनाओं में 5 बच्चों सहित कुल 6 जनों की मौत
संघ के अध्यक्ष जगराम भाटी ने बताया कि प्रेरकों ने लंबे समय तक संविदा कर्मियों के रूप में सेवाएं दी हैं. सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की है. संघ की ओर से मांग रखी गई है कि प्रेरकों को भी नियमित होने वाले संविदा कर्मियों की सूची में शामिल किया जाए. इसके साथ ही पुस्तकालय अध्यक्ष का नया कैडर बनाकर उन्हें नियमित करने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से की गई है.