ETV Bharat / state

डीडवाना में प्रसव के दौरान मां-बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप - डीडवाना थाने के सीआई राजेश डूडी

डीडवाना में प्रसव के दौरान मां-बच्चे की मौत का मामाला सामने आया है. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Hospital Accused Of Negligence
Hospital Accused Of Negligence
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 4, 2023, 1:32 PM IST

कुचामन सिटी. डीडवाना जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार रात को एक महिला और उसके बच्चे की प्रसव के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर डीडवाना थाने के सीआई राजेश डूडी ने बताया कि उक्त मामले की पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत की गई है. फिलहाल पुलिस शिकायत की जांच कर रही है. जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों से समझाइश की कोशिश की जा रही है.

सीआई राजेश डूडी ने बताया कि जिले के डिकावा ग्राम निवासी मदन देवी को मंगलवार रात को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे डीडवाना के एक निजी अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सकों ने महिला को आवश्यक दवा दी और फिर प्रसव शुरू किया गया. प्रसव के बाद महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई और कुछ ही देर में महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - जयपुर : निजी अस्पताल की महिला डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज...गलत इलाज का आरोप, प्रसूता की हुई थी मौत

इधर, महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई, लेकिन आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सक इसके लिए तैयार नहीं हुए. इतना ही नहीं आरोप है कि परिजनों पर रात में ही शव ले जाने का दबाव डाला गया. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश करने की कोशिश की गई, लेकिन परिजन अपने रुख पर अड़े हैं.

कुचामन सिटी. डीडवाना जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार रात को एक महिला और उसके बच्चे की प्रसव के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर डीडवाना थाने के सीआई राजेश डूडी ने बताया कि उक्त मामले की पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत की गई है. फिलहाल पुलिस शिकायत की जांच कर रही है. जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों से समझाइश की कोशिश की जा रही है.

सीआई राजेश डूडी ने बताया कि जिले के डिकावा ग्राम निवासी मदन देवी को मंगलवार रात को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे डीडवाना के एक निजी अस्पताल ले आए. जहां चिकित्सकों ने महिला को आवश्यक दवा दी और फिर प्रसव शुरू किया गया. प्रसव के बाद महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई और कुछ ही देर में महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - जयपुर : निजी अस्पताल की महिला डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज...गलत इलाज का आरोप, प्रसूता की हुई थी मौत

इधर, महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई, लेकिन आरोप है कि अस्पताल के चिकित्सक इसके लिए तैयार नहीं हुए. इतना ही नहीं आरोप है कि परिजनों पर रात में ही शव ले जाने का दबाव डाला गया. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश करने की कोशिश की गई, लेकिन परिजन अपने रुख पर अड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.