नागौर. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के बीच प्रदेश में सोमवार से मॉडिफाइड लॉकडाउन शुरू हो गया है. इसके तहत कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में सशर्त काम चालू करने की अनुमति दी गई है, लेकिन मॉडिफाइड लॉकडाउन नागौर में लागू नहीं होगा. इसका कारण यह है कि नागौर में पिछले दो दिन से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. 19 अप्रैल को एक ही दिन में यहां 27 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इस लिहाज से नागौर का प्रदेश में दूसरा स्थान रहा है, जोधपुर में इस दिन 48 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं.
ऐसे में नागौर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है. इनमें एक महिला कांस्टेबल और एक एएनएम भी शामिल हैं, जबकि 18 अप्रैल तक नागौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31 और 17 अप्रैल को यह आंकड़ा 14 ही था. ऐसे में बीते दो दिनों में नागौर जिले में कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसी के चलते प्रदेश में शुरू हुए मॉडिफाइड लॉकडाउन को नागौर जिले में लागू नहीं करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश भाजपा का दावाः कोरोना संकट में बांटे 75 लाख भोजन और 25 लाख सूखा राशन के पैकेट
जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि सोमवार से प्रदेशभर में शुरू हो रहा मॉडिफाइड लॉकडाउन नागौर में लागू नहीं होगा, बल्कि जिस तेजी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. इसके चलते लॉकडाउन को और सख्त किया जाएगा. हालांकि, उनका कहना है कि जिले के जिन इलाकों में अभी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. वहां किस तरह चरणबद्ध तरीके से छूट दी जा सकती है. इस पर आने वाले समय मे फैसला लिया जाएगा.