ETV Bharat / state

नागौर: प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने VC के जरिए टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर की बैठक

नागौर के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई और प्रभारी सचिव नरेश पाल गंगवार ने सोमवार को कोरोना जन- जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर मैराथन बैठक कर चर्चा की. दरअसल, प्रदेश में टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर कृषि विभाग की ओर से आने वाले दिनों में बड़े ऑपरेशन की तैयारी चल रही है.

Nagaur News, टिड्डियों पर नियंत्रण
मंत्री सुखराम बिश्नोई ने टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर की बैठक
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:47 AM IST

नागौर. जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई और प्रभारी सचिव नरेश पाल गंगवार सोमवार को कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शुरू किए गए जन- जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर मैराथन बैठक करके चर्चा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मैराथन बैठकों के दौरान आने वाले दिनों में कृषि विभाग की योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बातचीत की गई.

मंत्री सुखराम बिश्नोई ने टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर की बैठक

गौरतलब है कि प्रदेश में टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर कृषि विभाग की ओर से आने वाले दिनों में बड़े ऑपरेशन की तैयारी चल रही है. ऐसे में प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई की अध्यक्षता में नागौर जिले के उपखंड अधिकारी और तहसीलदारों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान नागौर के कृषि विभाग के उपनिदेशक हरजीराम ने टिड्डी नियंत्रण को लेकर रिपोर्ट पेश की.

पढ़ें: प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग

टिड्डी नियंत्रण को लेकर कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि प्रदेश में टिड्डियों के दल को नियंत्रण करने के लिए इस बार ड्रोन की मदद ली जाएगी और इसके माध्यम से हवाई स्प्रे कर टिड्डियों को खत्म किया जाएगा. सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों में ड्रोन भेजे गए हैं, जिससे ड्रोन की मदद से टिड्डियों की लोकेशन ट्रेस कर पेड़ों के ऊपर स्प्रे किया जाए सके.

गंगवार ने मुताबिक प्रदेश में केंद्र सरकार की मदद से टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. आने वाले दिनों में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी टिड्डियों को समाप्त करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है.

पढ़ें: राजस्थान में बिजली चोरी और छीजत की कार्रवाई के लिए डिस्कॉम को मिलेगी पुलिस की मदद

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 8 मई से अब तक टिड्डियों के 93 हमले हो चुके हैं. हर तहसील में 3 टीमों का गठन किया जा चुका है और करीब 18 हजार हेक्टेयर क्षेत्र टिड्डियों की वजह से प्रभावित हुआ है. किसान की फसल खराब होने को लेकर सर्वे कार्य चल रहा है.

वहीं, कृषि आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक डॉक्टर सुवालाल जाट ने बताया कि पूरे प्रदेश में कृषि विभाग और टिड्डी नियंत्रण मंडल की टीम ने टिड्डियों पर नियंत्रण करने को लेकर प्लान बनाया है. किसानों की फसलों को बचाने के लिए ट्रैक्टर पर केमिकल स्प्रे के छिड़काव की व्यवस्था की गई है.

कोरोना जागरूकता रथ को प्रभारी मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

वन राज्यमंत्री और नागौर के जिला प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने नागौर के टाउन हॉल में आयोजित कोरोना जन-जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान कोरोना से बचाव और रोकथाम में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों का सम्मानित किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोरोना रोकथाम के लिए स्टीकर, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मार्गदर्शिका और पोस्टर का विमोचन किया गया. इसके बाद कोरोना जागरूकता रथ को प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर नागौर के प्रभारी सचिव नरेश पाल गंगवार और जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

नागौर. जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई और प्रभारी सचिव नरेश पाल गंगवार सोमवार को कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शुरू किए गए जन- जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर मैराथन बैठक करके चर्चा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मैराथन बैठकों के दौरान आने वाले दिनों में कृषि विभाग की योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बातचीत की गई.

मंत्री सुखराम बिश्नोई ने टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर की बैठक

गौरतलब है कि प्रदेश में टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर कृषि विभाग की ओर से आने वाले दिनों में बड़े ऑपरेशन की तैयारी चल रही है. ऐसे में प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई की अध्यक्षता में नागौर जिले के उपखंड अधिकारी और तहसीलदारों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान नागौर के कृषि विभाग के उपनिदेशक हरजीराम ने टिड्डी नियंत्रण को लेकर रिपोर्ट पेश की.

पढ़ें: प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग

टिड्डी नियंत्रण को लेकर कृषि एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि प्रदेश में टिड्डियों के दल को नियंत्रण करने के लिए इस बार ड्रोन की मदद ली जाएगी और इसके माध्यम से हवाई स्प्रे कर टिड्डियों को खत्म किया जाएगा. सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों में ड्रोन भेजे गए हैं, जिससे ड्रोन की मदद से टिड्डियों की लोकेशन ट्रेस कर पेड़ों के ऊपर स्प्रे किया जाए सके.

गंगवार ने मुताबिक प्रदेश में केंद्र सरकार की मदद से टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. आने वाले दिनों में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी टिड्डियों को समाप्त करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है.

पढ़ें: राजस्थान में बिजली चोरी और छीजत की कार्रवाई के लिए डिस्कॉम को मिलेगी पुलिस की मदद

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि 8 मई से अब तक टिड्डियों के 93 हमले हो चुके हैं. हर तहसील में 3 टीमों का गठन किया जा चुका है और करीब 18 हजार हेक्टेयर क्षेत्र टिड्डियों की वजह से प्रभावित हुआ है. किसान की फसल खराब होने को लेकर सर्वे कार्य चल रहा है.

वहीं, कृषि आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक डॉक्टर सुवालाल जाट ने बताया कि पूरे प्रदेश में कृषि विभाग और टिड्डी नियंत्रण मंडल की टीम ने टिड्डियों पर नियंत्रण करने को लेकर प्लान बनाया है. किसानों की फसलों को बचाने के लिए ट्रैक्टर पर केमिकल स्प्रे के छिड़काव की व्यवस्था की गई है.

कोरोना जागरूकता रथ को प्रभारी मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

वन राज्यमंत्री और नागौर के जिला प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने नागौर के टाउन हॉल में आयोजित कोरोना जन-जागरूकता अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान कोरोना से बचाव और रोकथाम में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों का सम्मानित किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में कोरोना रोकथाम के लिए स्टीकर, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मार्गदर्शिका और पोस्टर का विमोचन किया गया. इसके बाद कोरोना जागरूकता रथ को प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर नागौर के प्रभारी सचिव नरेश पाल गंगवार और जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.