नागौर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जिले भर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बैठक ली. इसमें आयोजन के राज्य संयोजक मनीष शर्मा भी मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि इन आयोजनों की शुरुआत 23 सितंबर को गांधी संदेश यात्रा से होगी. इसमें स्कूल, कॉलेज के विध्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग और सरकारी कर्मचारी आदि प्रतिभागी होंगे. इसी तरह टाउन हाल में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय गांधी प्रदर्शनी में गांधीजी के प्रिय भजन बजाए जाएंगे. इसके साथ ही 'गांधी बनो' प्रतियोगिता भी होगी. इसमें प्रतिभागी गांधीजी गेटअप में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों और भवनों की दीवारों पर गांधीजी के जीवन से जुड़े चित्र उकेरे जाएंगे.
पढ़ें- अजमेर : पीसीसी सचिव पारस जैन की मेहनत ने चार अनाथ बच्चों को दिया सहारा
बैठक में तय किया गया कि विभिन्न विभागों की ओर से इस कड़ी में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शहर में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा. इसके अलावा तीन दिन तक निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं भी होंगी.