ETV Bharat / state

सरकारी कार्यालयों और भवनों पर उकेरा जाएगा महात्मा गांधी का जीवन

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए देशभर में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. नागौर में 23 से 25 सितंबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसी कड़ी में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े चित्रों को सरकारी भवनों और कार्यालयों की दीवारों पर उकेरा जाएगा.

nagore news, नागौर लेटेस्ट खबर, nagaur gandhi jayanti news, नागौर गांधी जयंती खबर
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 2:48 PM IST

नागौर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जिले भर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बैठक ली. इसमें आयोजन के राज्य संयोजक मनीष शर्मा भी मौजूद थे.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों को लेकर बैठक

उन्होंने बताया कि इन आयोजनों की शुरुआत 23 सितंबर को गांधी संदेश यात्रा से होगी. इसमें स्कूल, कॉलेज के विध्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग और सरकारी कर्मचारी आदि प्रतिभागी होंगे. इसी तरह टाउन हाल में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय गांधी प्रदर्शनी में गांधीजी के प्रिय भजन बजाए जाएंगे. इसके साथ ही 'गांधी बनो' प्रतियोगिता भी होगी. इसमें प्रतिभागी गांधीजी गेटअप में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों और भवनों की दीवारों पर गांधीजी के जीवन से जुड़े चित्र उकेरे जाएंगे.

पढ़ें- अजमेर : पीसीसी सचिव पारस जैन की मेहनत ने चार अनाथ बच्चों को दिया सहारा

बैठक में तय किया गया कि विभिन्न विभागों की ओर से इस कड़ी में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शहर में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा. इसके अलावा तीन दिन तक निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं भी होंगी.

नागौर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जिले भर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बैठक ली. इसमें आयोजन के राज्य संयोजक मनीष शर्मा भी मौजूद थे.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों को लेकर बैठक

उन्होंने बताया कि इन आयोजनों की शुरुआत 23 सितंबर को गांधी संदेश यात्रा से होगी. इसमें स्कूल, कॉलेज के विध्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग और सरकारी कर्मचारी आदि प्रतिभागी होंगे. इसी तरह टाउन हाल में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय गांधी प्रदर्शनी में गांधीजी के प्रिय भजन बजाए जाएंगे. इसके साथ ही 'गांधी बनो' प्रतियोगिता भी होगी. इसमें प्रतिभागी गांधीजी गेटअप में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों और भवनों की दीवारों पर गांधीजी के जीवन से जुड़े चित्र उकेरे जाएंगे.

पढ़ें- अजमेर : पीसीसी सचिव पारस जैन की मेहनत ने चार अनाथ बच्चों को दिया सहारा

बैठक में तय किया गया कि विभिन्न विभागों की ओर से इस कड़ी में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शहर में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा. इसके अलावा तीन दिन तक निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं भी होंगी.

Intro:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए देशभर में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। नागौर में 23 से 25 सितंबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी कड़ी में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े चित्रों को सरकारी भवनों और कार्यालयों की दीवारों पर उकेरा जाएगा।


Body:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर जिलेभर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बैठक ली। इसमें आयोजन के राज्य संयोजक मनीष शर्मा भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि इन आयोजनों की शुरुआत 23 सितंबर को गांधी संदेश यात्रा से होगी। इसमें स्कूल, कॉलेज के विध्यार्थी, स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग और सरकारी कर्मचारी आदि प्रतिभागी होंगे। इसी तरह टाउन हाल में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय गांधी प्रदर्शनी में गांधीजी के प्रिय भजन बजाए जाएंगे। इसके साथ ही गांधी बनो प्रतियोगिता भी होगी। इसमें प्रतिभागी गांधीजी गेटअप में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों और भवनों की दीवारों पर गांधीजी के जीवन से जुड़े चित्र उकेरे जाएंगे।


Conclusion:बैठक में तय किया गया कि विभिन्न विभागों की ओर से इस कड़ी में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहर में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अलावा तीन दिन तक निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं भी होंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.