ETV Bharat / state

रियाद से भारत लौटने की फरियाद लगा रहा इकबाल...सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया दर्द

रोजगार के लिए विदेश गया लाडनूं का युवक अब अपने मुल्क लौटने के लिए रो रहा है. नागौर के लाडनूं में तेली रोड़ की गली नम्बर 10 का निवासी इकबाल रियाद में फंसा हुआ है. बीते 10 महीने से वह रियाद में फंसा है और सरकार से एयरलिफ्ट की गुहार लगा रहा है.

इकबाल ने लगाई रियाद से लौटने की गुहार, 10 महीने से रियाद में फंसा इकबाल,  Iqbal trapped in Riyadh, Iqbal of Ladnun of Nagaur stuck abroad, Iqbal requested to return from Riyadh
रियाद में फंसा नागौर के लाडनूं का इकबाल
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:09 PM IST

नागौर. घर परिवार की जिम्मेदारी निभाने के बोझ के चक्कर में न जाने कितने बेरोजगार युवक काम काज की तलाश में अपने परिवार से हजारों किलोमीटर दूर चले जाते हैं. लेकिन जब देश छोड़कर विदेश में किसी कारणवश फंस जाते हैं तो उनके लिए समस्या बढ़ जाती है.

रियाद में फंसा नागौर के लाडनूं का इकबाल

लाडनूं के रहने वाले युवक को अपने मुल्क लौटने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. स्थानीय तेली रोड़ के गली नम्बर 10 के निवासी इकबाल पुत्र फारुख बड़गुजर पिछले 10 महीनों से रियाद में फंसे हुए हैं.

इकबाल 18 महीने पहले सालोनी सऊदिया कम्पनी में कार्य के लिए गए थे. लेकिन 6 महीने बाद ही इन्हें निकाल दिया गया व वापस देश भेजने की व्यवस्था भी नहीं की. क्योंकि इकबाल के हकामे अर्थात उनके आईडी कार्ड में डिटेल तकनीकी कारणों से मिसमैच है. इस कारण पिछले 10 महीने से इकबाल वहीं फंसे हुए हैं.

इकबाल ने लगाई रियाद से लौटने की गुहार, 10 महीने से रियाद में फंसा इकबाल,  Iqbal trapped in Riyadh, Iqbal of Ladnun of Nagaur stuck abroad, Iqbal requested to return from Riyadh
इकबाल के लिए सरकार को लिखा गया पत्र

पढ़ें- झालावाड़ पुलिस ने 40 हजार के नकली नोटों के साथ 3 तस्करों को पकड़ा

इकबाल का कहना है कि कम्पनी एम्बेसी और लेबर कोर्ट में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं अब तो उनके खाने पीने के लिए भी काफी समस्या हो रही है. लाडनूं में इनके परिवार में 4 बच्चे हैं और कुछ समय पहले ही इनके पिता का भी निधन हो चुका है. वृद्ध माता सहित परिवार के सदस्यों को काफी चिंता सता रही है. इकबाल अपनी दास्तां सुनाते हुए ही रोने लग गए.

पीड़ित इकबाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्रालय, राजस्थान के मुख्यमंत्री, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और पीसीसी सचिव रवि पटेल से भी वतन वापसी के लिए मदद करने की अपील कर चुके हैं. पीड़ित वीडियो में अपने आप को काफी परेशान बताते हुए सिर्फ वतन लौटने की गुहार कर रहा है.

इकबाल ने लगाई रियाद से लौटने की गुहार, 10 महीने से रियाद में फंसा इकबाल,  Iqbal trapped in Riyadh, Iqbal of Ladnun of Nagaur stuck abroad, Iqbal requested to return from Riyadh
मुकेश भाकर ने इकबाल के लिए किया ट्वीट

इकबाल का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मदद की उम्मीद जागी है. विधायक मुकेश भाकर ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है. वहीं पीसीसी सचिव रवि पटेल ने भी यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. इसके अतिरिक्त आमजन भी अपने स्तर पर मदद करने में मुहिम से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

नागौर. घर परिवार की जिम्मेदारी निभाने के बोझ के चक्कर में न जाने कितने बेरोजगार युवक काम काज की तलाश में अपने परिवार से हजारों किलोमीटर दूर चले जाते हैं. लेकिन जब देश छोड़कर विदेश में किसी कारणवश फंस जाते हैं तो उनके लिए समस्या बढ़ जाती है.

रियाद में फंसा नागौर के लाडनूं का इकबाल

लाडनूं के रहने वाले युवक को अपने मुल्क लौटने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. स्थानीय तेली रोड़ के गली नम्बर 10 के निवासी इकबाल पुत्र फारुख बड़गुजर पिछले 10 महीनों से रियाद में फंसे हुए हैं.

इकबाल 18 महीने पहले सालोनी सऊदिया कम्पनी में कार्य के लिए गए थे. लेकिन 6 महीने बाद ही इन्हें निकाल दिया गया व वापस देश भेजने की व्यवस्था भी नहीं की. क्योंकि इकबाल के हकामे अर्थात उनके आईडी कार्ड में डिटेल तकनीकी कारणों से मिसमैच है. इस कारण पिछले 10 महीने से इकबाल वहीं फंसे हुए हैं.

इकबाल ने लगाई रियाद से लौटने की गुहार, 10 महीने से रियाद में फंसा इकबाल,  Iqbal trapped in Riyadh, Iqbal of Ladnun of Nagaur stuck abroad, Iqbal requested to return from Riyadh
इकबाल के लिए सरकार को लिखा गया पत्र

पढ़ें- झालावाड़ पुलिस ने 40 हजार के नकली नोटों के साथ 3 तस्करों को पकड़ा

इकबाल का कहना है कि कम्पनी एम्बेसी और लेबर कोर्ट में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं अब तो उनके खाने पीने के लिए भी काफी समस्या हो रही है. लाडनूं में इनके परिवार में 4 बच्चे हैं और कुछ समय पहले ही इनके पिता का भी निधन हो चुका है. वृद्ध माता सहित परिवार के सदस्यों को काफी चिंता सता रही है. इकबाल अपनी दास्तां सुनाते हुए ही रोने लग गए.

पीड़ित इकबाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्रालय, राजस्थान के मुख्यमंत्री, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर और पीसीसी सचिव रवि पटेल से भी वतन वापसी के लिए मदद करने की अपील कर चुके हैं. पीड़ित वीडियो में अपने आप को काफी परेशान बताते हुए सिर्फ वतन लौटने की गुहार कर रहा है.

इकबाल ने लगाई रियाद से लौटने की गुहार, 10 महीने से रियाद में फंसा इकबाल,  Iqbal trapped in Riyadh, Iqbal of Ladnun of Nagaur stuck abroad, Iqbal requested to return from Riyadh
मुकेश भाकर ने इकबाल के लिए किया ट्वीट

इकबाल का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मदद की उम्मीद जागी है. विधायक मुकेश भाकर ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है. वहीं पीसीसी सचिव रवि पटेल ने भी यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. इसके अतिरिक्त आमजन भी अपने स्तर पर मदद करने में मुहिम से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.