नागौर. डीडवाना के सीवरेज का पानी नमक झील में छोड़ने के विरोध में नमक उत्पादक संघ और ग्रामीणों ने इसको लेकर विरोध जताया. नमक उत्पादक संघ ने झील क्षेत्र में सीवरेज का गंदा पानी छोड़े जाने पर नमक उत्पादक संघ और ग्रामीणों ने इसको लेकर विरोध किया है. इस संबंध में ग्राम बलिया, रामसाबास, सिंगरावट कलां, दौलतपुरा, निंबी खुर्द के ग्रामीणों और नमक उत्पादन व्यवसाय से जुड़े श्रमिकों ने संयुक्त रूप से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सीवरेज का गंदा पानी नमक झील में नहीं छोड़े जाने की मांग की.
पढ़े. अलविदा 2020 : कोरोना से खूब लड़ा किसान, उपजाया अधिक अन्न...साल के आखिर में कूद पड़ा आंदोलन में
ज्ञापन में नमक उत्पादकों ने बताया कि डीडवाना नमक झील से हजारों लोग नमक उत्पादन व्यवसाय से जुड़े हैं. इससे हजारों मजदूर को रोजगार प्राप्त होता है, लेकिन डीडवाना नगर पालिका की ओर से जबरन तरीके से सीवरेज का गंदा पानी झील क्षेत्र में छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण झील के प्रदूषित होने और नमक उत्पादन पर विपरीत असर पड़ने की संभावना है. इससे जहां नमक उत्पादन का कार्य प्रभावित होगा, वहीं सैकड़ों परिवारों और मजदूरों के सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो जाएगा.
बता दें कि इस दौरान लोगों ने विधायक चेतन डूडी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया है. स्थितियां ठीक होने पर अब थोड़ा काम शुरू हुआ है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण काम ठप हो गया था. यहां नमक बनाने का काम सिवरेज पानी आने से एक बार नमक उत्पादन से जुड़े इकाइयों के मालिकों में गुस्सा है.