नागौर. जायल तहसील के राजोद गांव में चार शिकारियों को पटागो प्रजाति के 13 वन्यजीवों के साथ पकड़कर वनविभाग की टीम को सौंपा गया है. ग्रामीण हरिराम रेवाड़ सहित कई ग्रामीणों को सूचना मिली थी की गांव के खेत में 5 आदमी घूम रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की और मौके पर पहुंच कर चार लोगों को पकड़ (Hunters caught with wildlife animals in Nagaur) लिया.
पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने चारों से पूछताछ की और उनका झोला खोलकर देखा तो उसमें 13 पटागो (गोफालडा) जीव मिले. ग्रामीणों ने जायल पुलिस को सूचना दी. इस दौरान जायल वन विभाग की टीम के रेंजर शिव नगवाड़िया व उनकी टीम मौके पर पहुंचे और वन्यजीवों को कब्जे में ले लिया है. रेंजर शिव नगवाड़िया ने बताया कि आरोपी कलुनाथ, कैलाशनाथ, कंचननाथ व बिरमानाथ को जायल लाया गया है. सभी जीवों को रोटू के आखेट में निषेध क्षेत्र में छोड़ा गया है, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.