नागौर. मेड़ता उपखण्ड के जारोड़ा ग्राम के तालाब की पाल पर नर कंकाल के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल (Human skeleton found in Nagaur) गई. ग्रामीणों की सूचना पर मेड़ता रोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल कि हड्डियां निकालकर जांच के लिए एकत्रित की. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ चरवाहे जब तालाब की पाल पर बैठे थे, तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई.
जारोड़ा गांव के चरवाहे गांव की सरहद पर स्थित तालाब की पाल पर मवेशी चरा रहे थे. इस दौरान उनकी नजर हड्डी के एक टुकड़े पर पड़ी. नजदीक जाकर देखा तो मानव कंकाल दिखाई दिया. ग्रामीणों ने तुरंत मेड़ता रोड पुलिस को सूचित किया. मेड़ता रोड थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और कंकाल को अपने कब्जे में लिया. थाना अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस कंकाल के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. प्रथम दृष्टया यही लगता है कि कुछ घुमंतू जातियां शव को दफनाती हैं, शायद वह भी हो सकता है. लेकिन सही जानकारी एफएसएल टीम की जांच के बाद ही पता चल पाएगी.
पढ़ें: डूंगरपुर: कपड़ों से हुई नर कंकाल की शिनाख्त, डीएनए रिपोर्ट से होगी शव की पुष्टि