नागौर. पशुओं की खरीद-फरोख्त के साथ ही सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए विख्यात जिले के श्री रामदेव पशु मेले का आगाज 25 जनवरी को होगा. इस दिन झंडारोहण के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत होगा, जो 9 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, पशु प्रतियोगिताएं और प्रदर्शनियां आकर्षण का खास केंद्र होगी.
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सीआर मेहरड़ा ने बताया कि 25 जनवरी को झंडारोहण होगा. जबकि चौकियों की स्थापना 23 जनवरी को ही हो जाएंगी. साथ ही बताया कि यह मेला 9 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान 29 व 30 जनवरी और 1 व 4 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जबकि 30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी को विभिन्न पशु प्रतियोगिताएं होंगी. विजेता पशुओं के मालिकों को 2 फरवरी को होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. इसके बाद पशुओं की रवानगी शुरू हो जाएगी.
पढ़ें- नागौर: बाल मेले में फूड स्टॉल पर उमड़ी बच्चों की भीड़
विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मेहरड़ा का कहना है कि मेले की व्यवस्थाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही मेला मैदान में विभिन्न वस्तुओं की दुकानों के लिए जगह के आवंटन के लिए सोमवार को नीलामी प्रक्रिया के जरिए किया गया है. उन्होंने बताया कि मेला मैदान में फिलहाल 140 दुकानों के लिए जगह चिन्हित कर निशान लगाए गए हैं. वहीं खुली नीलामी प्रक्रिया के जरिए दुकानों का आवंटन किया जा रहा है.
इसके साथ ही मेले में आने वाले पशुपालकों और व्यापारियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं करने के लिए भी टेंडर प्रक्रिया की गई है. इसके साथ ही मेला मैदान में साफ-सफाई, पशुओं के लिए पीने के पानी आदि की व्यवस्थाओं को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.