नागौर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिलेभर में बुधवार तक 119 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें से 106 कोरोना संक्रमित बासनी गांव से हैं. आंकड़े बताते हैं कि जिले में एक मरीज पर औसत 19 सैंपल लिए जा रहे हैं जबकि बासनी में यह औसत 7 ही है.
जिलेभर में कोरोना संक्रमण के लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच शुरुआत से ही बासनी गांव प्रशासन और चिकित्सा विभाग के लिए चुनौती का दूसरा नाम बना हुआ है. कोरोना संक्रमण का जिले का पहला मामला भी बासनी गांव में ही आया था. एक तरफ लॉकडाउन की पालना करवाना और दूसरी तरफ सैंपल इकट्ठा करना, इन दोनों ही मामलों में पुलिस और चिकित्सा विभाग को पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. जिले में अब तक 119 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं और 2 हजार 263 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
जिले में मतलब एक संक्रमित मरीज पर औसत 19 सैंपल लिए जा रहे हैं, लेकिन बासनी में यह औसत आंकड़ा महज 7 सैंपल है. जबकि जिले के 89 फीसदी कोरोना संक्रमण के मामले बासनी से ही हैं. चिकित्सा विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बासनी से 754 सैंपल अब तक लिए गए हैं. जबकि यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 106 पहुंच चुकी है.
यह भी पढ़ें. नागौर: गुटखा व्यापारी की फैक्ट्री से तम्बाकू उत्पाद के 40 कार्टन जब्त, 3 गिरफ्तार
जानकारी मिली है कि बासनी गांव के लोग शुरुआत से ही सैंपल देने से बच रहे थे. यह सिलसिला अब 106 मरीज सामने आने के बाद भी जारी है. हालांकि, इस सवाल पर सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप का कहना है कि सैंपल लेने की गति बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस बारे में कलेक्टर दिनेश कुमार यादव का कहना है कि आइएलआइ संबंधी मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं. अब गांव के हर घर में सर्वे कर गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों और गर्भवती महिलाओं की सूची बनाई गई है. जिसके आधार पर सैंपल लिए जाएंगे.