नागौर. धरियावद में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को लेकर आरएलपी के प्रमुख व नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए.
साथ ही बेनीवाल ने कहा कि इस घटना का वीडियो तीन दिन पहले ही वायरल हो गया था. ऐसे में बीट कांस्टेबल से लेकर एसपी की जिम्मेदारी बनती थी कि वह इस पर एक्शन लेवें, लेकिन जो वीडियो पूरी तरह से वायरल हुआ, तब जाकर पुलिस हरकत में आई. ऐसे में इस मामले में बीट कांस्टेबल से लेकर एसपी पर एक्शन होना चाहिए और धरियावद मामले में वहां के कलेक्टर व एसपी को हटाया जाए.
बीजेपी व कांग्रेस पर लगाए आरोप: मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी व कांग्रेस पर मिला-जुली का खेल करने के आरोप लगाए और कहा कि दोनों पार्टियों पिछले 25 सालों से मिला-जुली का खेल चल रही हैं. इसी का परिणाम है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है. बेनीवाल ने पूर्व में महिलाओं के साथ हुई अपराधी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन घटनाओं से सबक नहीं लिया गया. इसी का परिणाम है कि धरियावद में इस तरह की घटना हुई. इस मामले में कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है. कम से कम अब तो एक्शन लेना चाहिए, क्योंकि चुनाव नजदीक है.
आरएलपी ने गठित की समिति: आरएलपी प्रमुख एवं नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरियावद की इस घटना को लेकर एक समिति का गठन किया है. आरएलपी के तीनों विधायक व मेवाड़ के स्थानीय पदाधिकारियों कि यह समिति बनाई है. यह समिति घटनास्थल पर पहुंचेगी और परिवारजनों से मुलाकात करेंगी.