नागौर. नागौर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. बेनीवाल नागौर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, वहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव के समक्ष पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद आयोजित सभा में भाग लेने प्रदेश भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर भी पहुंचे.
जावड़ेकर ने पशु प्रदर्शनी सभा स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में राम राज्य की स्थापना हो. इसके लिए नागौर से हनुमान को जिताकर भेजो. यह हनुमान कांग्रेस की लंका में आग लगा देगा. इस मौके पर क्षेत्र के कई दिग्गजों को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई. जावड़ेकर ने कहा कि आज देशों में भारत एक शक्ति के रूप में उभरा है.
आज किसी दुश्मन की हिम्मत नहीं भारत की ओर आंख उठा कर देख सके. सर्जिकल और एयर स्टाइक से सरकार ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. देश मोदी के हाथों में सुरक्षित है और क्या विपक्षी दल देश की सुरक्षा दे सकते हैं इसको लेकर 2019 का चुनाव हो रहा है. देश के प्रधान का चुनाव हो रहा है और प्रधान के सामने राहुल, मायावती, अखिलेश और चंद्रबाबू. लेकिन सबके सामने ग्रेट नरेंद्र मोदी काफी हैं.
मंच से सभी वक्ताओं ने गहलोत सरकार और कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धा पर तीखे हमले किए. हनुमान बेनीवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में ज्योति मिर्धा और गहलोत पर व्यंग बाण छोड़े. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्र के लिए भाजपा के साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस साल 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े करने का श्रेय लेती है. लेकिन उस वक्त पाकिस्तान के पास परमाणु बम नहीं था. वरना पागल पाकिस्तान उसका इस्तेमाल कर लेता.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में पोखरण परमाणु विस्फोट की तारीफ की. हाल में मोदी सरकार के कार्यकाल में सर्जिकल, एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान को घर में घुसकर मोदी जी ने मारा है. आज मोदी सरकार के आने के बाद हमारे समर्थन में अब अमेरिका खड़ा है. उन्होंने लोकसभा चुनावो में सयम से कार्यकताओं को कार्य करने को कहा. क्योंकि ज्योति मिर्धा को गलत बोलने की आदत है. अब वे कांग्रेस को नागौर में सबक सिखाएंगे, जो कई सालों तक याद रहेगी.