नागौर. पाली में पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर आपराधिक तत्वों की ओर से हमले के मामले में नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने चिंता जाहिर की है. साथ ही इस घटना की निंदा की है. शुक्रवार को उन्होंने इस मामले में ट्वीट किया. जिसमें इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग भी की.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट में लिखा कि पाली में पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर आपराधिक तत्वों की ओर से किया गया हमला निंदनीय है. राजस्थान सरकार को इस मामले में उच्चस्तरीय जांच करके हमले के पीछे जो लोग हैं. उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. घटना संज्ञान में आते ही कल भाटी के परिजनों से उनकी कुशलक्षेम पूछी.
-
पाली में पूर्व विधायक श्री भीमराज जी भाटी पर आपराधिक तत्वों द्वारा किया गया हमला निंदनीय है @RajGovOfficial को मामले में उच्च स्तरीय जांच करके हमले के पीछे जो लोग है उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है ! घटना संज्ञान में आते ही कल भाटी के परिजनों से उनकी कुशलक्षेम पूछी
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पाली में पूर्व विधायक श्री भीमराज जी भाटी पर आपराधिक तत्वों द्वारा किया गया हमला निंदनीय है @RajGovOfficial को मामले में उच्च स्तरीय जांच करके हमले के पीछे जो लोग है उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है ! घटना संज्ञान में आते ही कल भाटी के परिजनों से उनकी कुशलक्षेम पूछी
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 19, 2020पाली में पूर्व विधायक श्री भीमराज जी भाटी पर आपराधिक तत्वों द्वारा किया गया हमला निंदनीय है @RajGovOfficial को मामले में उच्च स्तरीय जांच करके हमले के पीछे जो लोग है उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है ! घटना संज्ञान में आते ही कल भाटी के परिजनों से उनकी कुशलक्षेम पूछी
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 19, 2020
यह भी पढे़ं : पूर्व कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी पर जानलेवा हमला
गत बुधवार को हुआ था हमला
गौरतलब है कि पाली के रोहट थाना क्षेत्र के कलाली गांव के समीप चल रहे नरेगा कार्य के निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. घायल अवस्था में भाटी को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं विधायक पर हमले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पाली बांगड़ अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया है.