नागौर. नागौर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी और भाजपा के स्टार प्रचारक हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के साथ बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करने के बाद बेनीवाल नागौर हवाई पट्टी पहुंचे. जहां पर दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस आयोजित करके कहा कि प्रदेश में मिशन 25 इस बार सफल होगा. बेनीवाल ने कहा कि उनके साथ प्रदेश का युवा और नौजवान खड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के पास कोई जनाधार नहीं है.
इस दौरान बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर अनलीगल आरोप लगाने की बात कहते हुए कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय अध्यक्ष से लेकर विधानसभा चुनाव तक जितने की हैट्रिक बनाए हैं. उन्हें भाषण देने से लेकर मुद्दे पर बात करने का पूरा अनुभव है. इस बार चुनाव में हकीकत पता चल जाएगी और नागौर में कांग्रेस की रिकॉर्ड हार होगी.
बेनीवाल ने कहा कि वे खुद के दम से पार्टी बनाए हैं. ज्योति मिर्धा खुद के दम बड़ी रैली का आयोजन करके दिखाए. उन्होंने कहा कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ के डीडवाना दौरे को लेकर पुरी तैयारी में जुट गए हैं. आने वाले दिनों में पाली, सीकर, जयपुर और बीकानेर सहित कई अन्य जगहों पर जहां पार्टी कहेगी. वे वहां जाकर प्रचार-प्रसार करेंगे.