नागौर. दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड की तरह ही जिले में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से इस कदर आजिज आ गया था कि उसने आखिरकार प्रेमिका की जान ही ले ली. लेकिन आरोपी ने जिस तरह से हत्या की घटना को अंजाम दिया, उसे जान किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सबसे पहले आरोपी ने अपना गुनाह कुबूला और फिर एक-एक कर कत्ल की कड़ियों पर पड़े पर्दा को उठाया. उसने बताया कि वो अपनी प्रेमिका से आजिज आ चुका था. यही कारण था कि उसने कटार से काट उसकी हत्या कर दी. इसके बाद छह दिनों तक शव को छुपाए रखा और फिर ठिकाने लगाने को शव के कई टुकड़े किए, जिसे उसने अपने घर के करीब एक कुएं में फेंक दिया.
वहीं, श्रीबालाजी स्थित 308 फीट गहरे कुएं में लगातार तीसरे दिन भी सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की दो टीमों के कुल 32 जवान अभियान में शामिल रहे, लेकिन कुएं में अधिक पानी और धुआं होने के कारण फिलहाल तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है. इधर, पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
जानें पूरा मामला: जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के बालासर गांव से 14 दिन पहले घर से प्रेमी के साथ निकली विवाहिता गुड्डी की हत्या हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी से पूछताछ में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. वहीं, पुलिस को संदेह है कि आरोपी अनोपाराम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर केंद्रीय विद्यालय के पीछे झाड़ियों में ले जाकर गुड्डी की हत्या की थी. हत्या के बाद आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए और उसको बोरे में भरकर बाइक से घटनास्थल से 35 किलोमीटर दूर अपने गांव डेरवा ले गया, जहां उसने गांव के एक कुएं में शव के टुकड़ों को डाल दिया.
इसे भी पढ़ें - Youth killed Girlfriend: दिल्ली जैसी हैवानियत नागौर में, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की फिर शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाए
दोस्तों के साथ घूमता रहा आरोपी : गुड्डी की हत्या करने के बाद आरोपी अनोपाराम 5 दिन तक अपने दोस्तों के साथ गांव में इधर-उधर घूमता रहा. पुलिस को संदेह है कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल हैं, क्योंकि 22 जनवरी को गुड्डी की हत्या की गई थी और आरोपी ने 27 जनवरी को उसके टुकड़े कुएं में फेंके थे. फिलहाल, पुलिस लगातार आरोपी से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
अनोपाराम के घर से कुछ ही दूर पर है कुआं : आरोपी अनोपाराम के घर से कुछ ही दूरी पर 308 फीट गहरा कुआं है. यह कुआं का कालड़ी ग्राम पंचायत डेरवा में स्थित है. कुएं में लगभग 40 से 45 फीट पानी भरा हुआ है, जिसे दो दिन से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान निकालने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कुआं धंसने और कुएं में धुआं होने के कारण फिलहाल तक सफलता नहीं मिल सकी है.
मोटर जलने से कुएं में फैला धुआं : बता दें कि कुएं में पानी निकालने के लिए पुलिस के जवानों ने एक मोटर लगाई थी, जो लगातार चलने से जल गई. इससे पूरे कुएं में धुआं फैल गया है. ऐसे में अभियान में लगे जवानों को खासा दिक्कतें पेश आ रही है. साथ ही बार-बार सर्च अभियान को रोकना पड़ रहा है. बताया गया कि पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ के जवान मौके पर मौजूद हैं. वहीं, प्रशासन की सूचना पर दिल्ली से एनडीआरएफ के 20 सदस्यों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.