नागौर. चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे चार विद्यार्थी भी नागौर लौटे हैं. इन चारों की चिकित्सा विभाग की ओर से जांच की जा चुकी है. जांच में विद्यार्थियों में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं मिला है. एहतियात के तौर पर इन चारों विद्यार्थियों को 28 दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. इनकी नियमित तौर पर जांच की जाएगी और रिपोर्ट भी सरकार को भेजी जाएगी.
नागौर सीएमएचओ ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार ये चारों वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. नागौर लौटने पर इन चारों की डॉक्टरों ने जांच की.
ये भी पढ़ें: Hospital ले जाते समय महिला ने Auto में बच्ची को जन्म दिया, चालक की सूझबूझ से दोनों सुरक्षित
वहीं, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन चारों विद्यार्थियों की 28 दिन तक नियमित जांच की जाएगी. चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन चारों विद्यार्थियों के साथ ही इनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गई है. प्रारंभिक तौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई लक्षण इनमें नहीं मिला है.