ETV Bharat / state

नागौर: सड़क दुर्घटना हादसा या साजिश, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम - Nagaur road accident

नागौर में हुए सड़क हादसे का जांच दायरा बढ़ाते हुए नागौर जिला पुलिस ने घटनास्थल की जांच फॉरेंसिक टीम से करवाई है. जांच में फंसी नागौर पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है की यह हादसा है या गहरी साजिश.

Nagaur road accident, नागौर सड़क हादसा
नागौर सड़क दुर्घटना की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 9:08 AM IST

नागौर. बीकानेर रोड पर सड़क हादसें में गहरी साजिश की ओर तार जुड़ते नजर आ रहे हैं. नागौर जिला पुलिस ने जांच का दायरा बढते हुए घटनास्थल की MOB शाखा और फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई है. हादसा या गहरी साजिश की जांच में फंसी नागौर पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

नागौर सड़क दुर्घटना की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

नागौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार और नागौर सीओ तेजपाल मौके पर पहुंचे. लेकिन, ट्रक का चालक मौके से फरार है उसका मोबाइल भी बंद है. नागौर जिला पुलिस ने हरियाणा ने ट्रक के मालिक से रास्ता करके पूरी जानकारी लेने पर पता चला कि यह ट्रक जोधपुर से वापस हरियाणा-बीकानेर के रास्ते होते हुए जा रहा था.

नागौर जिला परिवहन विभाग के सामने लगे हाईवे पर CCTV कैमरे पूरी सड़क हादसे की वारदात कैद हुई है.पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज निकालते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया. देर रात्रि कोतवाली थाना सदर थाना में अतिरिक्त जाब्ता नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में तैनात है. मृतक के परिजन भी अस्पताल में मौजूद एक दौर की वार्ता के बाद परिजन नामजद आरोपियों और ट्रक के चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

वहीं नागौर कोतवाली पुलिस ने इस हादसे में घायल नागौर के बहुचर्चित रघुवीर हत्याकांड का आरोपी दिनेश माली जिसका जोधपुर में उपचार जारी है पुलिस उसके बयान लेने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी वहीं फिलहाल नागौर जिला पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

पढ़ें- खाली प्लाटों के फर्जी दस्तावेज बनाने वाला भू माफिया गिरफ्तार, 1 साल से था फरार

बता दें कि नागौर कोतवाली के बीकानेर रोड पर परिवहन कार्यालय के पास सड़क हादसा होने से बेकाबू ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया कार सवार नरेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई. एक अन्य दिनेश माली गंभीर घायल होने पर दिनेश को इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया है. नागौर जेएलएन अस्पताल में दोनों लोग जांच कराकर लौट रहे थे वापस घर लौटते समय हादसा हो गया है. नागौर पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हरियाणा नंबर की ट्रक की नंबर प्लेट पर ब्लैक पेन से नंबर प्लेट को चेंज करने की बात सामने आई है.

नागौर. बीकानेर रोड पर सड़क हादसें में गहरी साजिश की ओर तार जुड़ते नजर आ रहे हैं. नागौर जिला पुलिस ने जांच का दायरा बढते हुए घटनास्थल की MOB शाखा और फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई है. हादसा या गहरी साजिश की जांच में फंसी नागौर पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

नागौर सड़क दुर्घटना की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

नागौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार और नागौर सीओ तेजपाल मौके पर पहुंचे. लेकिन, ट्रक का चालक मौके से फरार है उसका मोबाइल भी बंद है. नागौर जिला पुलिस ने हरियाणा ने ट्रक के मालिक से रास्ता करके पूरी जानकारी लेने पर पता चला कि यह ट्रक जोधपुर से वापस हरियाणा-बीकानेर के रास्ते होते हुए जा रहा था.

नागौर जिला परिवहन विभाग के सामने लगे हाईवे पर CCTV कैमरे पूरी सड़क हादसे की वारदात कैद हुई है.पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज निकालते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया. देर रात्रि कोतवाली थाना सदर थाना में अतिरिक्त जाब्ता नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में तैनात है. मृतक के परिजन भी अस्पताल में मौजूद एक दौर की वार्ता के बाद परिजन नामजद आरोपियों और ट्रक के चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

वहीं नागौर कोतवाली पुलिस ने इस हादसे में घायल नागौर के बहुचर्चित रघुवीर हत्याकांड का आरोपी दिनेश माली जिसका जोधपुर में उपचार जारी है पुलिस उसके बयान लेने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी वहीं फिलहाल नागौर जिला पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

पढ़ें- खाली प्लाटों के फर्जी दस्तावेज बनाने वाला भू माफिया गिरफ्तार, 1 साल से था फरार

बता दें कि नागौर कोतवाली के बीकानेर रोड पर परिवहन कार्यालय के पास सड़क हादसा होने से बेकाबू ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया कार सवार नरेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई. एक अन्य दिनेश माली गंभीर घायल होने पर दिनेश को इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया है. नागौर जेएलएन अस्पताल में दोनों लोग जांच कराकर लौट रहे थे वापस घर लौटते समय हादसा हो गया है. नागौर पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हरियाणा नंबर की ट्रक की नंबर प्लेट पर ब्लैक पेन से नंबर प्लेट को चेंज करने की बात सामने आई है.

Intro:हादसा या गहरी साजिश के पेच में फंसी नागौर पुलिस

नागौर के बीकानेर रोड.पर सडक हादसें में गहरी साजिश की ओर तार जुटते नजर आ रहे है नागौर जिला पुलिस ने जांच का दायरा बढते हुए. घटनास्थल का.MOB शाखा और फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई गई है हादसा या गहरी साजिश की जांच में फंसी नागौर पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है Body:नागौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार व नागौर सीओ तेजपाल स्वयम मौके पर पहुंचे लेकिन ट्रक.का चालक मौके से फरार है उसका मोबाइल भी बंद.है नागौर जिला पुलिस ने हरियाणा ने ट्रक के मालिक से रास्ता करके पूरी जानकारी लेने पर पता चला कि यह ट्रक जोधपुर से वापस हरियाणा बीकानेर के रास्ते होते हुए जा रहा था
नागौर जिला परिवहन विभाग के सामने लगे हाईवे पर CCTV कैमरे पूरी सड़क हादसे की वारदात कैद हुई है पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज निकालते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया .: देर रात्रि कोतवाली थाना सदर थाना में अतिरिक्त जाब्ता नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में तैनात है मृतक के परिजन भी अस्पताल में मौजूद एक दौर की वार्ता के बाद परिजन नामजद आरोपियों व ट्रक के चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं वही नागौर कोतवाली पुलिस ने इस हादसे में घायल नागौर के बहुचर्चित रघुवीर हत्याकांड का आरोपी दिनेश माली जिसका जोधपुर में उपचार जारी है पुलिस उसके बयान लेने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी वहीं फिलहाल नागौर जिला पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं
आपको बता दे कि नागौर कोतवाली.के बीकानेर रोड पर परिवहन कार्यालय के पास सड़क हादसा होने से बेकाबू ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया कार सवार नरेंद्र की उपचार मे मौत. हो गई एक अन्य दिनेश माली गंभीर घायल होने पर दिनेश को इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया है नागौर जेएलएन अस्पताल में दोनो जने जांच कराकर लौट रहे थे वापस घर लौटते समय हादसा हो गया है नागौर पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हरियाणा नंबर की ट्रक की नंबर प्लेट पर ब्लैक पेन से नंबर प्लेट को चेंज करने की बात सामने आई है Conclusion:जानकारी के मुताबिक दिनेश कुछ दिन पहले पैरोल पर 56 दिन की जमानत मिली है आज नागौर जेएलएन में उपचार. करवाने आया था नागौर के 16 मार्च 2018 में रघुवीर हत्याकांड में मुख्य आरोपी था दिनेश

बाईट मुरलीधर. मृतक का चाचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.