ETV Bharat / state

नागौर: 15 लोगों के तबलीगी जमात में शामिल होने का दावा गलत - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

तबलीगी जमात में शामिल लोगों के कोरोना संक्रमण फैलाने की बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन नागौर जिले के लिए ये अच्छी खबर है कि जिले का एक भी शख्स जमात में शामिल नहीं था. सभी संदिग्धों की चिकित्सा विभाग की ओर से जांच की गई, जिसमें अब तक 23 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. 21 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और 2 की आना बाकी है.

नागौर की खबर, false claim of  joining Jamaat
मीडिया से मुखातिब होते कलेक्टर यादव
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 11:02 PM IST

नागौर. देशभर में इस समय तबलीगी जमात से होकर आए लोगों के कारण कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. जिससे चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच नागौर जिले के लिए राहत भरी खबर है. ये बात सामने आई है कि तबलीगी जमात के निजामुद्दीन स्थित मार्केट से नागौर जिले का कोई भी शख्स शामिल नहीं था. नागौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 2 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस विभाग की ओर से तबलीगी जमात के मरकज निजामुद्दीन क्षेत्र में नागौर के किसी भी व्यक्ति की मौजूदगी होने की बात सामने नहीं आई है.

हालांकि इंटेलिजेंस ब्यूरो दिल्ली से निजामुद्दीन छेत्र के मोबाइल टावर की लोकेशन के आधार पर सभी समुदाय के 15 लोगों की सूची जिला प्रशासन को भेजी गई थी. जिसके मुताबिक यह सभी शख्स 15 नागौर जिले के निवासी थे. पिछले दिनों निजामुद्दीन इलाके में इनकी लोकेशन पाई गई थी.

कलेक्टर यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर सभी व्यक्तियों के बारे में स्वास्थ्य जांच करवाई जिसमें सभी व्यक्ति स्वस्थय पाए गए हैं. उनमें से कुछ व्यक्तियों को बाहर से आने के कारण पहले सही क्वारेंटाइन कर दिया गया था. बाकी लोगों के बारे में जानकारी मिलने पर उन्हें भी क्वारेंटाइन कर दिया गया. सभी को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है.

पढ़ें: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ली कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए निर्देश

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुकुमार कश्यप ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक 23 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 21 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और 2 की आना बाकी है. जिससे नागौर प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

नागौर. देशभर में इस समय तबलीगी जमात से होकर आए लोगों के कारण कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. जिससे चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच नागौर जिले के लिए राहत भरी खबर है. ये बात सामने आई है कि तबलीगी जमात के निजामुद्दीन स्थित मार्केट से नागौर जिले का कोई भी शख्स शामिल नहीं था. नागौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 2 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस विभाग की ओर से तबलीगी जमात के मरकज निजामुद्दीन क्षेत्र में नागौर के किसी भी व्यक्ति की मौजूदगी होने की बात सामने नहीं आई है.

हालांकि इंटेलिजेंस ब्यूरो दिल्ली से निजामुद्दीन छेत्र के मोबाइल टावर की लोकेशन के आधार पर सभी समुदाय के 15 लोगों की सूची जिला प्रशासन को भेजी गई थी. जिसके मुताबिक यह सभी शख्स 15 नागौर जिले के निवासी थे. पिछले दिनों निजामुद्दीन इलाके में इनकी लोकेशन पाई गई थी.

कलेक्टर यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर सभी व्यक्तियों के बारे में स्वास्थ्य जांच करवाई जिसमें सभी व्यक्ति स्वस्थय पाए गए हैं. उनमें से कुछ व्यक्तियों को बाहर से आने के कारण पहले सही क्वारेंटाइन कर दिया गया था. बाकी लोगों के बारे में जानकारी मिलने पर उन्हें भी क्वारेंटाइन कर दिया गया. सभी को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है.

पढ़ें: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ली कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए निर्देश

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुकुमार कश्यप ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक 23 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 21 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है और 2 की आना बाकी है. जिससे नागौर प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.