नागौर. जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शुक्रवार को नागौर जिले के खाटू बडी थाना इलाके के अंबाली फांटा के पास डीडवाना आबकारी अधिकारी की तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे में बाइक सवार युवक और 2 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को छोटी खाटू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल एक महिला ने जयपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. खाटू बडी थानाधिकारी राज कुमार के मुताबिक डीडवाना आबकारी अफसर की गाड़ी बड़ी खाटू से वापस डीडवाना की तरफ से जा रही थी. दो घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल ले जाया गया. हादसे में गंभीर घायल सलामत बानो को जयपुर रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- सूदखोरी खा गई पूरा परिवार...30 के बदले 70 हजार दे चुका था गिर्राज
फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है. कार को जब्त कर लिया गया है. बड़ी खाटू थाना अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.