ETV Bharat / state

नागौर : आबकारी विभाग के अधिकारी की कार ने बाइक को मारी टक्कर....बाइक सवार घायल, महिला की मौत - Nagaur officer's car bike rider accident

इस हादसे में बाइक सवार युवक और 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें छोटी खाटू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. यहां से एक घायल महिला को जयपुर रेफर किया गया लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

नागौर अधिकारी की कार बाइक सवार दुर्घटना,  नागौर कार बाइक दुर्घटना,  Excise Department official's car hit the bike,  Nagaur Excise Officer Car Accident,  Nagaur officer's car bike rider accident
आबकारी विभाग के अधिकारी की कार ने बाइक को मारी टक्कर
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:55 PM IST

नागौर. जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शुक्रवार को नागौर जिले के खाटू बडी थाना इलाके के अंबाली फांटा के पास डीडवाना आबकारी अधिकारी की तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया.

नागौर अधिकारी की कार बाइक सवार दुर्घटना,  नागौर कार बाइक दुर्घटना,  Excise Department official's car hit the bike,  Nagaur Excise Officer Car Accident,  Nagaur officer's car bike rider accident
आबकारी विभाग के अधिकारी की क्षतिग्रस्त कार...

हादसे में बाइक सवार युवक और 2 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को छोटी खाटू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल एक महिला ने जयपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. खाटू बडी थानाधिकारी राज कुमार के मुताबिक डीडवाना आबकारी अफसर की गाड़ी बड़ी खाटू से वापस डीडवाना की तरफ से जा रही थी. दो घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल ले जाया गया. हादसे में गंभीर घायल सलामत बानो को जयपुर रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- सूदखोरी खा गई पूरा परिवार...30 के बदले 70 हजार दे चुका था गिर्राज

फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है. कार को जब्त कर लिया गया है. बड़ी खाटू थाना अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

नागौर. जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शुक्रवार को नागौर जिले के खाटू बडी थाना इलाके के अंबाली फांटा के पास डीडवाना आबकारी अधिकारी की तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया.

नागौर अधिकारी की कार बाइक सवार दुर्घटना,  नागौर कार बाइक दुर्घटना,  Excise Department official's car hit the bike,  Nagaur Excise Officer Car Accident,  Nagaur officer's car bike rider accident
आबकारी विभाग के अधिकारी की क्षतिग्रस्त कार...

हादसे में बाइक सवार युवक और 2 महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को छोटी खाटू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल एक महिला ने जयपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. खाटू बडी थानाधिकारी राज कुमार के मुताबिक डीडवाना आबकारी अफसर की गाड़ी बड़ी खाटू से वापस डीडवाना की तरफ से जा रही थी. दो घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल ले जाया गया. हादसे में गंभीर घायल सलामत बानो को जयपुर रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- सूदखोरी खा गई पूरा परिवार...30 के बदले 70 हजार दे चुका था गिर्राज

फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है. कार को जब्त कर लिया गया है. बड़ी खाटू थाना अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.