ETV Bharat / state

खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग दंपती पर मधुमक्खियों का हमला, गई जान - नागौर में मधुमक्खी का हमला

नागौर जिले के गेलासर गांव में खेत पर काम कर रहे बुजुर्ग दंपती पर मंगलवार शाम को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले से दंपती बुरी तरह घायल होकर अचेत हो गए. दोनों को मौलासर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

death of elderly couple, Bee attack in Nagaur
मधुमक्खी के हमले में बुजुर्ग दंपति की मौत
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 9:44 PM IST

नागौर. जिले में मकराना उपखंड के गेलासर गांव में मंगलवार को मधुमक्खियों के हमले में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई. मधुमक्खियों के हमले के बाद तबीयत बिगड़ने पर दंपती को मौलासर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया मौलासर के अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

मधुमक्खी के हमले में बुजुर्ग दंपति की मौत

जानकारी के अनुसार गेलासर गांव निवासी 70 वर्षीय दीप सिंह पुत्र बिरज सिंह राजपूत और उनकी पत्नी 66 वर्षीय गीता कंवर अपने खेत पर काम कर रहे थे. अचानक दोनों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में दीप सिंह और गीता कंवर की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को मौलासर के राजकीय सोमानी अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- चूरूः दहेज के लिए 'घर की लक्ष्मी' के साथ बर्बरता...तब तक पीटा जब तक अचेत नहीं हो गई

घटना की जानकारी मिलने पर मकराना थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दीप सिंह और उनकी पत्नी गीता कंवर के शव परिजनों को सौंप दिए. इस हादसे के बाद गेलासर गांव में शोक की लहर फैल गई. इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया भी मौलासर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी.

नागौर. जिले में मकराना उपखंड के गेलासर गांव में मंगलवार को मधुमक्खियों के हमले में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई. मधुमक्खियों के हमले के बाद तबीयत बिगड़ने पर दंपती को मौलासर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया मौलासर के अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

मधुमक्खी के हमले में बुजुर्ग दंपति की मौत

जानकारी के अनुसार गेलासर गांव निवासी 70 वर्षीय दीप सिंह पुत्र बिरज सिंह राजपूत और उनकी पत्नी 66 वर्षीय गीता कंवर अपने खेत पर काम कर रहे थे. अचानक दोनों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में दीप सिंह और गीता कंवर की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को मौलासर के राजकीय सोमानी अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- चूरूः दहेज के लिए 'घर की लक्ष्मी' के साथ बर्बरता...तब तक पीटा जब तक अचेत नहीं हो गई

घटना की जानकारी मिलने पर मकराना थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दीप सिंह और उनकी पत्नी गीता कंवर के शव परिजनों को सौंप दिए. इस हादसे के बाद गेलासर गांव में शोक की लहर फैल गई. इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया भी मौलासर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.