नागौर. जिले में मकराना उपखंड के गेलासर गांव में मंगलवार को मधुमक्खियों के हमले में बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई. मधुमक्खियों के हमले के बाद तबीयत बिगड़ने पर दंपती को मौलासर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया मौलासर के अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.
जानकारी के अनुसार गेलासर गांव निवासी 70 वर्षीय दीप सिंह पुत्र बिरज सिंह राजपूत और उनकी पत्नी 66 वर्षीय गीता कंवर अपने खेत पर काम कर रहे थे. अचानक दोनों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हमले में दीप सिंह और गीता कंवर की तबीयत बिगड़ गई. मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों को मौलासर के राजकीय सोमानी अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- चूरूः दहेज के लिए 'घर की लक्ष्मी' के साथ बर्बरता...तब तक पीटा जब तक अचेत नहीं हो गई
घटना की जानकारी मिलने पर मकराना थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दीप सिंह और उनकी पत्नी गीता कंवर के शव परिजनों को सौंप दिए. इस हादसे के बाद गेलासर गांव में शोक की लहर फैल गई. इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया भी मौलासर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी.