नागौर. कोरोना महामारी के संकटकाल में भी नागौर जिले के कई गांवों में झोलाछाप डाॅक्टर ग्रामीणों का इलाज करने के नाम पर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इसे लेकर जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में अभियान चलाकर कार्रवाई जारी है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार अलग अलग मुकदमे हुए हैं. जायल डेगाना मुंडवा मकराना थाने में झोलाछाप डाॅक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने मुकदमे दर्ज करवाएं गए हैं. मूंडवा क्षेत्र के गांव पालड़ी जोधा और सैनणी में दो झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान टीम ने पालड़ी जोधा में झोलाछाप डाॅक्टर सुरेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध दवाएं इंजेक्शन जब्त किए.
वहीं सैनणी गांव में झोलाछाप डाॅक्टर तारकचंद्र के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे भावंडा पुलिस के सुपुर्द किया तथा नागौर जिले भर मे दवाएं इंजेक्शन जब्त कर 35 अवैध क्लिनिक को सीज किया. इस दौरान बीसीएमओ, ड्रग इंस्पेक्टर पीएचसी इंचार्ज सहित टीमो ने मूंडवा जायल मकराना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह कार्रवाई की. इस प्रकार टीम की कार्रवाई से झोलाछाप डाॅक्टरों में हड़कंप मच गया. नागौर जिले के सभी पीएमओ, बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी पीएचसी प्रभारी के नाम एक विशेष आदेश जारी किया गया. जिसमें उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के नीम हकीमों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन ईमेल कर नागौर कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे.
कोटा : सांगोद में अस्पताल का निरीक्षण
कोटा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया सांगोद क्षेत्र के दौरे पर रहीं. उन्होंने पंचायत समिति की ओर से कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की. अस्पताल पहुंचकर कोविड केयर सेंटर का भी अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी. घर-घर सर्वे को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सांगोद पालिका प्रशासन ने 3 लोगों पर लगाया जुर्माना ,2 दुकानें सीज
गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान काटकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है. नगर में पालिका प्रशासन ने 3 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए चालान काट कर 300 रुपए का जुर्माना वसूला. साथ ही एक इलेक्ट्रोनिक और किराने की दुकान को सीज किया. इस दौरान अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मालव के साथ कनिष्ठ अभियन्ता विजय कुमार गालव, सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र खंगार, अतिक्रमण प्रभारी कौशल किशोर नन्दवान और हुकमचंद मेहता, राजेश नरवाल, गौतम कुमार, कमल कुमार आदि मौजूद रहे.
अजमेर : जिला कलेक्टर का दौरा
जिला कलेक्टर प्रकाशराज पुरोहित मसूदा बान्दनवाड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहे. जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में अलग अलग जगह बनाये गए कोविड सेंटर क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने कोविड़ सेन्टर में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में बात की. नर्सिंग स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर पुरोहित ने कहा कि गांवो में कोविड सेम्पलिंग मौके पर ही करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा कर्मियों को सर्वे के दौरान बुख़ार, खांसी, जुकाम के मरीजों की सेम्पल लेने के बाद मौके पर ही जाँच करके उसको तुरंत रिपोर्ट मिले जिससे कि संदेश मरीजों को तुरंत उपचार उपलब्ध हो सके.