नागौर. राजस्थान के नागौर में सोमवार को एक दर्दनाक घटना हुई. जहां, ठेकाकर्मी जोधाराम जाट जीएसएस में ट्रांसफार्मर के पोल पर फ्यूज बांधने का कार्य कर रहा था. इसी दौरान अचानक करंट आ गया और वो वहीं चिपक कर बुरी तरह से झुलस गया.
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने डिस्कॉम अधिकारियों को फोन कर बिजली लाइन बंद करवाई, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने हादसे के लिए डिस्कॉम को जिम्मेदार ठहराते हुए रोष प्रकट किया और ट्रांसफार्मर से शव उतारने से मना कर दिया. वहीं, लोग पीड़ित परिजन के पक्ष में न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी भी करते रहे और धरने पर बैठ गए.
पढ़ें : #JeeneDo रिश्तों का कत्लः पिता ने अपनी ही 11 साल की नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म
आखिरकार धरने पर बैठे ग्रामीणों और जायल एसडीएम रविन्द्र कुमार एवं सीओ जायल रामेश्वर लाल के बीच वार्ता हुई. जिसमें मृतक के परिजनों को 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा देने के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी और शव को जेएलएन अस्पताल की मोचरी में रखवाया गया.