नागौर. खींवसर विधानसभा उपचुनाव को लेकर विभिन्न प्रशिक्षण रेडमाइजेशन को लेकर नागौर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से पूर्व में तैयारियां कर ली है. अब नागौर के बी आर मिर्धा कॉलेज में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ही BR मिर्धा महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियों की रवानगी और मतदान होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना स्थल के कार्यक्रम की समय सारणी तैयार आने वाले वक्त में की जाएगी. आज इस को अंतिम रूप देने के लिए अभिलेखों पर काम हो रहा है.
पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेंट्रल पार्क में किया म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन
नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव, नागौर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार, डीवाईएसपी नागौर जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने आज नागौर के बी.आर. मिर्धा महाविद्यालय पहुंचकर खींवसर विधानसभा उपचुनाव को लेकर महाविद्यालय में ईवीएम सुरक्षा एवं स्ट्रांग बनाने के बारे में चर्चा की. इस बार स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ईवीएम रखी जाएगी और मतगणना कक्ष के बारे में भी सभी अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की. खींवसर विधानसभा का उपचुनाव नागौर जिला प्रशासन के लिए चुनौती भरा है.