ETV Bharat / state

नागौर: सरपंच-उपसरपंच के विजय जुलूस में डीजे को लेकर विपक्षी से तकरार, पुलिस जाप्ता तैनात - victory procession

नागौर में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के संपन्न होने के बाद विजेता प्रत्याशियों के जुलूस निकाले जा रहे हैं. इसी सिलसिले में साडोकन ग्राम पंचायत में जीते सरपंच और उपसरपंच के विजय जुलूस में रविवार को डीजे बजाने की बात को लेकर तकरार हो गई. ये विवाद इतना बढ़ गया कि इस गांव में  4 थानों की पुलिस, दो डीवाईएसपी और अतिरिक्त आरएसी का जाप्ता तैनात रहा.

Nagaur news, नागौर की खबर
विजय जुलूस में डीजे को लेकर तकरार विपक्षी से तकरार
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 9:55 PM IST

नागौर. जिले की ग्राम पंचायत साडोकन में रविवार को पंचायत चुनाव में जीते सरपंच प्रभु राम मेघवाल और उपसरपंच हाजू बानो का विजय जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान भारी तादाद में सरपंच और उपसरपंच के समर्थक जुलूस में शामिल थे. यह जुलूस जैसे ही चुनाव में हारे प्रत्याशी के घर के पास से गुजरा तो जुलूस में बजाए जा रहे डीजे को लेकर साडोकन गांव के दूसरे गुट के लोगों से तकरार हो गई.

विजय जुलूस में डीजे को लेकर तकरार विपक्षी से तकरार

बता दें कि ये विवाद लगातार बढ़ता गया और दोनों गुट आमने-सामने हो गए. इस विजय जुलूस में शामिल वाहनों में सवार लोग और दूसरे गुट के लोगों के बीच तकरार इतनी बढ़ी कि हालात के मद्देनजर पुलिस को सूचना देकर चार थानों की पुलिस के साथ अतिरिक्त जाप्ता भी बुलाना पड़ा.

पढ़ें- नागौर में महिला के कपड़े पहन बूथ पर पहुंचे युवक की धुनाई...देखें वीडियो

इस दौरान नागौर सीओ मुकुल शर्मा, जायल डीवाईएसपी एच आर चौहान, नागौर तहसीलदार के साथ थानाधिकारी गणेशाराम मीणा, कोतवाली थानाधिकारी अमराराम बिश्नोई, जायल थानाधिकारी खेमाराम, सुरपालिया थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत के साथ भारी संख्या में आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा. इसके बाद नागौर तहसीलदार, जायल डीवाईएसपी, नागौर डीवाईएसपी की समझाइश के बाद विजय जुलूस को आगे रवाना किया गया. बाद में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस का जाब्ता जुलूस के साथ-साथ चलता रहा. इसके बाद पुलिस जाब्ते के साथ जुलूस साडोकन गांव के हर मोहल्ले और हर गली से होकर गुजरा.

पढ़ें- राजस्थान के नागौर में लोको पायलट की लापरवाही, गार्ड को पीछे छोड़ चलाता रहा मालगाड़ी

वहीं, साडोकन ग्राम पंचायत के चुनाव में 192 मतों से प्रभु राम मेघवाल सरपंच पद के लिए विजय हुए और उपसरपंच पद के लिए हाजू बानो निर्वाचित हुई. साडोकन, बांसड़ा और फागली को मिलाकर इस बार ग्राम पंचायत का पुनर्गठन करते हुए पहली बार साडोकन ग्राम पंचायत बनी है और पहली बार साडोकन गांव से सरपंच प्रभु राम मेघवाल और फागली की रहने वाली उपसरपंच पद के लिए हाजू बानो चुनी गई है.

नागौर. जिले की ग्राम पंचायत साडोकन में रविवार को पंचायत चुनाव में जीते सरपंच प्रभु राम मेघवाल और उपसरपंच हाजू बानो का विजय जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान भारी तादाद में सरपंच और उपसरपंच के समर्थक जुलूस में शामिल थे. यह जुलूस जैसे ही चुनाव में हारे प्रत्याशी के घर के पास से गुजरा तो जुलूस में बजाए जा रहे डीजे को लेकर साडोकन गांव के दूसरे गुट के लोगों से तकरार हो गई.

विजय जुलूस में डीजे को लेकर तकरार विपक्षी से तकरार

बता दें कि ये विवाद लगातार बढ़ता गया और दोनों गुट आमने-सामने हो गए. इस विजय जुलूस में शामिल वाहनों में सवार लोग और दूसरे गुट के लोगों के बीच तकरार इतनी बढ़ी कि हालात के मद्देनजर पुलिस को सूचना देकर चार थानों की पुलिस के साथ अतिरिक्त जाप्ता भी बुलाना पड़ा.

पढ़ें- नागौर में महिला के कपड़े पहन बूथ पर पहुंचे युवक की धुनाई...देखें वीडियो

इस दौरान नागौर सीओ मुकुल शर्मा, जायल डीवाईएसपी एच आर चौहान, नागौर तहसीलदार के साथ थानाधिकारी गणेशाराम मीणा, कोतवाली थानाधिकारी अमराराम बिश्नोई, जायल थानाधिकारी खेमाराम, सुरपालिया थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत के साथ भारी संख्या में आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा. इसके बाद नागौर तहसीलदार, जायल डीवाईएसपी, नागौर डीवाईएसपी की समझाइश के बाद विजय जुलूस को आगे रवाना किया गया. बाद में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस का जाब्ता जुलूस के साथ-साथ चलता रहा. इसके बाद पुलिस जाब्ते के साथ जुलूस साडोकन गांव के हर मोहल्ले और हर गली से होकर गुजरा.

पढ़ें- राजस्थान के नागौर में लोको पायलट की लापरवाही, गार्ड को पीछे छोड़ चलाता रहा मालगाड़ी

वहीं, साडोकन ग्राम पंचायत के चुनाव में 192 मतों से प्रभु राम मेघवाल सरपंच पद के लिए विजय हुए और उपसरपंच पद के लिए हाजू बानो निर्वाचित हुई. साडोकन, बांसड़ा और फागली को मिलाकर इस बार ग्राम पंचायत का पुनर्गठन करते हुए पहली बार साडोकन ग्राम पंचायत बनी है और पहली बार साडोकन गांव से सरपंच प्रभु राम मेघवाल और फागली की रहने वाली उपसरपंच पद के लिए हाजू बानो चुनी गई है.

Intro:सरपंच के विजय जुलूस में डीजे को लेकर तकरार

चार थानों की पुलिस के साथ दो DYSP, RAC का अतिरिक्त जाब्ता रहा साडोकन में तैनात

एकर _ नागौर जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के संपन्न होने के बाद विजेता प्रत्याशियों के जुलूस निकाले जा रहे हैं । इसी सिलसिले में साडोकन ग्राम पंचायत में जीते सरपंच और उपसरपंच के विजय जुलूस में DJ बजाने की बात को लेकर तकरार हो गई । तकरार इतनी बड़ी कि 4 थानों की पुलिस, दो DYSP और अतिरिक्त RAC का जाब्ता साडोकन गांव में तैनात रहा।


Body:नागौर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत साडोकन में आज पंचायत चुनाव में जीते सरपंच प्रभु राम मेघवाल और उपसरपंच हाजू बानो का विजय जुलूस निकाला जा रहा था । जुलूस में भारी तादाद में सरपंच और उपसरपंच के समर्थक शामिल थे । जुलूस जैसे चुनाव में हारे प्रत्याशी के घर के पास से गुजरा तो जुलूस में बजाया जाए रहे डीजे को लेकर साडोकन गांव के दूसरे गुट के लोगों से तकरार हो गई । विवाद लगातार बढ़ता गया और दोनों गुट आमने-सामने हो गए। विजय जुलूस में शामिल वाहनों में सवार लोगों को दूसरे गुट के लोगों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई हालात के मद्देनजर सूचना मिलने पर चार थानों की पुलिस के साथ अतिरिक्त जाब्ता बुलाना पड़ा । इस दौरान नागौर सीओ मुकुल शर्मा, जायल DYSP H R चौहान, नागौर तहसीलदार के साथ रोल थानाधिकारी गणेशाराम मीणा, कोतवाली सीआई अमराराम बिश्नोई, जायल CI खेमाराम, सुरपालिया थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत के साथ भारी संख्या में RAC का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा।

आखिरकार नागौर तहसीलदार, जायल DYSP नागौर DYSP की समझाइश के बाद विजय जुलूस को आगे रवाना किया गया। बाद में पुलिस जाब्ता जुलूस के साथ रहने से निर्देश उच्च अधिकारियों ने दिए गए थे । इसके बाद पुलिस जाब्ते के साथ जुलूस साडोकन गांव के हर मोहल्ले हर गली से गुजरा

बांसड़ा गांव और फागली गांव तक जुलूस भारी संख्या में लोगों के साथ पहुंचा, भारी संख्या में पुलिस जाब्ता उसके पीछे पीछे चल रहा था । विजय प्रत्याशी सरपंच प्रभु राम मेघवाल,हाजू बानो दोनो ही कांग्रेसी खेमे से बताए जा रहे हैं ।


Conclusion:साडोकन ग्राम पंचायत के इस बार हुए चुनाव में 192 मतों से प्रभु राम मेघवाल सरपंच पद के लिए विजय हुए और उपसरपंच पद के लिए हाजू बानो चुनी गई है। साडोकन, बांसड़ा और फागली को मिलाकर इस बार ग्राम पंचायत पुनर्गठन करते हुए पहली बार साडोकन ग्राम पंचायत बनी है , और पहली बार साडोकन गांव से सरपंच प्रभु राम मेघवाल और फागली की रहने वाली उपसरपंच पद के लिए हाजू बानो चुनी गई है।

बाइट एच आर चौहान DYSP जायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.