नागौर. जिले की ग्राम पंचायत साडोकन में रविवार को पंचायत चुनाव में जीते सरपंच प्रभु राम मेघवाल और उपसरपंच हाजू बानो का विजय जुलूस निकाला जा रहा था. इस दौरान भारी तादाद में सरपंच और उपसरपंच के समर्थक जुलूस में शामिल थे. यह जुलूस जैसे ही चुनाव में हारे प्रत्याशी के घर के पास से गुजरा तो जुलूस में बजाए जा रहे डीजे को लेकर साडोकन गांव के दूसरे गुट के लोगों से तकरार हो गई.
बता दें कि ये विवाद लगातार बढ़ता गया और दोनों गुट आमने-सामने हो गए. इस विजय जुलूस में शामिल वाहनों में सवार लोग और दूसरे गुट के लोगों के बीच तकरार इतनी बढ़ी कि हालात के मद्देनजर पुलिस को सूचना देकर चार थानों की पुलिस के साथ अतिरिक्त जाप्ता भी बुलाना पड़ा.
पढ़ें- नागौर में महिला के कपड़े पहन बूथ पर पहुंचे युवक की धुनाई...देखें वीडियो
इस दौरान नागौर सीओ मुकुल शर्मा, जायल डीवाईएसपी एच आर चौहान, नागौर तहसीलदार के साथ थानाधिकारी गणेशाराम मीणा, कोतवाली थानाधिकारी अमराराम बिश्नोई, जायल थानाधिकारी खेमाराम, सुरपालिया थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत के साथ भारी संख्या में आरएसी का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर पहुंचा. इसके बाद नागौर तहसीलदार, जायल डीवाईएसपी, नागौर डीवाईएसपी की समझाइश के बाद विजय जुलूस को आगे रवाना किया गया. बाद में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस का जाब्ता जुलूस के साथ-साथ चलता रहा. इसके बाद पुलिस जाब्ते के साथ जुलूस साडोकन गांव के हर मोहल्ले और हर गली से होकर गुजरा.
पढ़ें- राजस्थान के नागौर में लोको पायलट की लापरवाही, गार्ड को पीछे छोड़ चलाता रहा मालगाड़ी
वहीं, साडोकन ग्राम पंचायत के चुनाव में 192 मतों से प्रभु राम मेघवाल सरपंच पद के लिए विजय हुए और उपसरपंच पद के लिए हाजू बानो निर्वाचित हुई. साडोकन, बांसड़ा और फागली को मिलाकर इस बार ग्राम पंचायत का पुनर्गठन करते हुए पहली बार साडोकन ग्राम पंचायत बनी है और पहली बार साडोकन गांव से सरपंच प्रभु राम मेघवाल और फागली की रहने वाली उपसरपंच पद के लिए हाजू बानो चुनी गई है.