ETV Bharat / state

प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है BJP: कांग्रेस

राजस्थान में इन दिनों राजनीति गरमाई हुई है. इसको लेकर कांग्रेसियों में भाजपा के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है. इसी क्रम में शनिवार को मकराना नगर परिषद के पूर्व सभापति एवं पार्षद शौकत अली गौड के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नागौर समाचार, nagaur news
भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 10:25 PM IST

मकराना (नागौर). प्रदेश में जिस प्रकार से चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है. उसको लेकर मकराना क्षेत्र के कांग्रेसियों में भारी रोष व्याप्त है. शनिवार को मकराना नगर परिषद के पूर्व सभापति एवं पार्षद शौकत अली गौड के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसके बाद गौड के सानिध्य में बाईपास सड़क मार्ग स्थित एक मार्बल प्रतिष्ठान पर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सभापति गौड ने कहा कि लोकतंत्र में हर एक को अपनी बात रखने का अधिकार है. प्रदेश की 8 करोड़ जनता ने कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता पर आसीन किया.

पढ़ें- नागौर: उपखंड अधिकारी के निरीक्षण के दौरान नगर परिषद में कई विभागों की करीब 200 फाइलें मिली गायब

सभापति गौड ने कहा कि परंतु भाजपा एवं षड्यंत्रकर्ताओं के द्वारा लोकतंत्र की हत्या किए जाने की चेष्टा करते हुए सरकार को हटाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अगर गिराया जाता है तो प्रदेश में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो जाएगा. ऐसे में इन अलोकतांत्रिक तरीकों को अपनाने वाले नेताओं को जनता समझ चुकी है. आने वाले दिनों में इन अलोकतांत्रिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के चेहरे बेनकाब होंगे.

इसी प्रकार नगर परिषद के पूर्व पार्षद एडवोकेट नूर हसन खत्री ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में डेढ़ वर्ष से सुशासन चल रहा था. परंतु भाजपा नेताओं द्वारा सत्तापक्ष के विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कार्रवाई ने प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है. भाजपा के इन दोहरे चरित्र वाले नेताओं को जनता अब जान चुकी है और इन नेताओं के बहकावे में कभी भी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि नागौर जिला में भी कांग्रेस के दामन में कई दागी नेता हैं, जो कांग्रेस को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे नेताओं को बेनकाब किए जाने की जरूरत है. ताकि एक बार फिर से नागौर में कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ा हो सके.

मकराना (नागौर). प्रदेश में जिस प्रकार से चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराने का प्रयास किया जा रहा है. उसको लेकर मकराना क्षेत्र के कांग्रेसियों में भारी रोष व्याप्त है. शनिवार को मकराना नगर परिषद के पूर्व सभापति एवं पार्षद शौकत अली गौड के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसके बाद गौड के सानिध्य में बाईपास सड़क मार्ग स्थित एक मार्बल प्रतिष्ठान पर एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सभापति गौड ने कहा कि लोकतंत्र में हर एक को अपनी बात रखने का अधिकार है. प्रदेश की 8 करोड़ जनता ने कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता पर आसीन किया.

पढ़ें- नागौर: उपखंड अधिकारी के निरीक्षण के दौरान नगर परिषद में कई विभागों की करीब 200 फाइलें मिली गायब

सभापति गौड ने कहा कि परंतु भाजपा एवं षड्यंत्रकर्ताओं के द्वारा लोकतंत्र की हत्या किए जाने की चेष्टा करते हुए सरकार को हटाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अगर गिराया जाता है तो प्रदेश में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो जाएगा. ऐसे में इन अलोकतांत्रिक तरीकों को अपनाने वाले नेताओं को जनता समझ चुकी है. आने वाले दिनों में इन अलोकतांत्रिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के चेहरे बेनकाब होंगे.

इसी प्रकार नगर परिषद के पूर्व पार्षद एडवोकेट नूर हसन खत्री ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में डेढ़ वर्ष से सुशासन चल रहा था. परंतु भाजपा नेताओं द्वारा सत्तापक्ष के विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कार्रवाई ने प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है. भाजपा के इन दोहरे चरित्र वाले नेताओं को जनता अब जान चुकी है और इन नेताओं के बहकावे में कभी भी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि नागौर जिला में भी कांग्रेस के दामन में कई दागी नेता हैं, जो कांग्रेस को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे नेताओं को बेनकाब किए जाने की जरूरत है. ताकि एक बार फिर से नागौर में कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.