ETV Bharat / state

Nagaur Gurukul Student Beaten: गुरु जी को नहीं हुआ बर्दाश्त, विद्यार्थी पर बरसाए डंडे और लात घूंसे... शरीर पर उभर आए रूह कंपा देने वाले जख्म - Viral Video Of Nagaur Student

नागौर स्थित वैदिक गुरुकुल के शिक्षार्थी का एक रूह कंपा देने वाला वीडियो सामने आया है (Child Brutally Beaten up In Nagaur ). सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में मासूम अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तां सुना रहा है. कूल्हों पर पड़ी नील और जख्म देख बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. इस मामले की रपट तो नहीं लिखवाई गई लेकिन गुरुकुल ट्रस्टीज ने अपनी साख को दागदार न करने के लिए 'अपने बटुक' के दोषी की छुट्टी कर दी है.

Nagaur Gurukul Student Beaten
Nagaur Gurukul Student Beaten
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Aug 2, 2022, 7:52 AM IST

नागौर. जिले के गोठमांगलोद में दधिमती माता मंदिर के पास बने वैदिक गुरुकुल में एक आचार्य ने बच्चे के साथ की बेरहमी से पिटाई की (Brutal Gurukul Acharya Of Nagaur). 11 साल के मासूम का दोष सिर्फ ये था कि वो अपने साथी बटुक के साथ उलझ पड़ा था. इस बात पर 'विशाल आचार्य' इतना नाराज हुए कि उन्होंने डंडों, लात और घूंसों से बच्चे को रंग डाला. बच्चे के साथ हुई ज्यादती के निशान उसके कूल्हों पर पड़े हैं. बच्चा ने दर्द सहते हुए बड़ी मासूमियत से विशाल गुरुजी की कारस्तानी बताई है.

सोशल मीडिया पर गुरुकुल के शिक्षार्थी का वीडियो डाला गया है. जिसे देख लोग गुस्से में हैं और गुरुकुल पर कार्रवाई करने की डिमांड कर रहे हैं (Viral Video Of Nagaur Student ). वीडियो कलेजे को कंपाने वाला है. शनिवार को ही बच्चे के दर्द वाला वीडियो अपलोड किया गया है. इसमें वैदिक गुरुकुल में द्वितीय कक्षा में पढ़ने वाले कुचामन तहसील का बच्चा अपनी बात कह रहा है. पिटाई की ये दास्तान दधिमती माता मंदिर में पुजारियों ने रिकॉर्ड की है.

बटुक को गुरु ने दिया दण्ड

वायरल होते ही कार्रवाई: मामले के तूल पकड़ने पर गुरुकुल प्रशासन ने अपनी इमेज को बचाने की जुगत पूरी की. टर्मिनेशन लेटर आचार्य विशाल के नाम जारी कर दिया. जिसमें उनके कृत्य के लिए दण्ड स्वरूप कार्यमुक्त कर दिया है. गुरुकुल के लेटर हेड पर लिखा गया है कि चूंकि आपने 29. 07.22 को गुरुकुल के एक बटुक के साथ अनुचित व्यवहार किया है जो ट्रस्ट की विचारधारा के अनुकूल नहीं है अतः आपको कार्यमुक्त किया जाता है.

Nagaur Gurukul Student Beaten
सेवा समाप्ति का आदेश

ये भी पढ़ें- School Fees Issue : माता-पिता ने समय पर स्कूल फीस नहीं भरी तो टीचर ने मासूम की पिटाई करके तोड़ा हाथ...

पढ़ेंःशिक्षिका ने 5 वर्षीय छात्रा को 30 सेकेंड में मारे 10 थप्पड़, Video Viral

क्या है वीडियो में?: वायरल वीडियो में बच्चा अपने जख्म दिखा रहा है. जख्म गहरा और ताजा है इसमें से खून भी रिस रहा है (Vedic Gurukul Student Beaten). इतना पीड़ादायक है कि इसे देखना भी असहनीय है. बच्चा बता रहा है कि गुरुकुल के गुरु जी आचार्य विशाल नेउसके साथ मारपीट की. शरीर पर डंडे पड़ते ही वो चिल्लाने लगा, बचाने की गुहार लगाता रहा कुछ लोग मदद को आए लेकिन कोई छुड़ा नहीं पाया. मार इतनी भयावह थी कि वो बेहोश हो गया. इसके बाद उसके साथ क्या हुआ ये उसे अब याद नहीं है. इस अति के बाद बच्चे के परिजन उसे घर ले आए. अभी तक इस मारपीट को लेकर कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है.

नागौर. जिले के गोठमांगलोद में दधिमती माता मंदिर के पास बने वैदिक गुरुकुल में एक आचार्य ने बच्चे के साथ की बेरहमी से पिटाई की (Brutal Gurukul Acharya Of Nagaur). 11 साल के मासूम का दोष सिर्फ ये था कि वो अपने साथी बटुक के साथ उलझ पड़ा था. इस बात पर 'विशाल आचार्य' इतना नाराज हुए कि उन्होंने डंडों, लात और घूंसों से बच्चे को रंग डाला. बच्चे के साथ हुई ज्यादती के निशान उसके कूल्हों पर पड़े हैं. बच्चा ने दर्द सहते हुए बड़ी मासूमियत से विशाल गुरुजी की कारस्तानी बताई है.

सोशल मीडिया पर गुरुकुल के शिक्षार्थी का वीडियो डाला गया है. जिसे देख लोग गुस्से में हैं और गुरुकुल पर कार्रवाई करने की डिमांड कर रहे हैं (Viral Video Of Nagaur Student ). वीडियो कलेजे को कंपाने वाला है. शनिवार को ही बच्चे के दर्द वाला वीडियो अपलोड किया गया है. इसमें वैदिक गुरुकुल में द्वितीय कक्षा में पढ़ने वाले कुचामन तहसील का बच्चा अपनी बात कह रहा है. पिटाई की ये दास्तान दधिमती माता मंदिर में पुजारियों ने रिकॉर्ड की है.

बटुक को गुरु ने दिया दण्ड

वायरल होते ही कार्रवाई: मामले के तूल पकड़ने पर गुरुकुल प्रशासन ने अपनी इमेज को बचाने की जुगत पूरी की. टर्मिनेशन लेटर आचार्य विशाल के नाम जारी कर दिया. जिसमें उनके कृत्य के लिए दण्ड स्वरूप कार्यमुक्त कर दिया है. गुरुकुल के लेटर हेड पर लिखा गया है कि चूंकि आपने 29. 07.22 को गुरुकुल के एक बटुक के साथ अनुचित व्यवहार किया है जो ट्रस्ट की विचारधारा के अनुकूल नहीं है अतः आपको कार्यमुक्त किया जाता है.

Nagaur Gurukul Student Beaten
सेवा समाप्ति का आदेश

ये भी पढ़ें- School Fees Issue : माता-पिता ने समय पर स्कूल फीस नहीं भरी तो टीचर ने मासूम की पिटाई करके तोड़ा हाथ...

पढ़ेंःशिक्षिका ने 5 वर्षीय छात्रा को 30 सेकेंड में मारे 10 थप्पड़, Video Viral

क्या है वीडियो में?: वायरल वीडियो में बच्चा अपने जख्म दिखा रहा है. जख्म गहरा और ताजा है इसमें से खून भी रिस रहा है (Vedic Gurukul Student Beaten). इतना पीड़ादायक है कि इसे देखना भी असहनीय है. बच्चा बता रहा है कि गुरुकुल के गुरु जी आचार्य विशाल नेउसके साथ मारपीट की. शरीर पर डंडे पड़ते ही वो चिल्लाने लगा, बचाने की गुहार लगाता रहा कुछ लोग मदद को आए लेकिन कोई छुड़ा नहीं पाया. मार इतनी भयावह थी कि वो बेहोश हो गया. इसके बाद उसके साथ क्या हुआ ये उसे अब याद नहीं है. इस अति के बाद बच्चे के परिजन उसे घर ले आए. अभी तक इस मारपीट को लेकर कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है.

Last Updated : Aug 2, 2022, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.