नागौर. गोगेलाव कंजर्वेशन रिजर्व में वन विभाग के दो कैटल गार्ड और दो अन्य लोगों द्वारा शराब और मीट पार्टी के मामले में हनुमान बेनीवाल के ट्वीट के बाद आज मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने वन एवं पर्यावरण मंत्री को टैग करते हुए आज एक ट्वीट किया.
जिसमें उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों पर हिरण का मीट खाने का आरोप लगाते हुए वन मंत्री से मांग की है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत में भी बेनीवाल ने सरकार और स्थानीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए है.
इधर, वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र में शराब और मीट पार्टी करने के आरोप में वन विभाग के कार्यवाहक डीएफओ सुनील गौड़ ने वन विभाग के कैटल गार्ड मुंशी खान और भंवराराम को सस्पेंड कर दिया है. सुनील गौड़ का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर जांच में सामने आया है कि ये लोग बाजार से बकरे का मीट खरीदकर लाए थे. मीट के सैंपल को जांच के लिए भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून भिजवाया जा रहा है.
दूसरी और बिश्नोई समाज के लोगों का आरोप है कि इस पूरे मामले में स्थानीय अधिकारियों ने सरकार और वन विभाग के आला अधिकारियों को गुमराह किया है. बिश्नोई समाज के लोगों ने स्थानीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है.
हालांकि, संरक्षित क्षेत्र में शराब और मीट पार्टी करने के आरोप में निलंबित कैटल गार्ड मुंशी खान और भंवराराम का कहना है कि वे बाजार से बकरे का मीट लाकर गोगेलाव संरक्षित क्षेत्र में पार्टी कर रहे थे. हिरण का मीट पकाने के आरोप निराधार हैं.
पढ़ें: आपणी सरकार: बीकानेर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में एक के मुकाबले दस आवेदन
बता दें कि श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा संस्थान के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने 28 अक्टूबर की रात को कैटल गार्ड मुंशी खान, भंवराराम के साथ जमाल और शब्बीर को वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र में शराब और मीट पार्टी करते पकड़ा था. उनका आरोप है कि वहां हिरण का मीट पकाया जा रहा था.