नागौर. शहर के सलाऊ रोड में मंगलवार को एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया. अपहरणकर्ताओं ने युवक के साथ मारपीट कर पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार सलाऊ रोड पर स्कार्पियो में 8-10 युवक सवार होकर आए. उसके बाद युवकों ने एक युवक का अपहरण करके लेकर जा रहे थे, तभी राहगीर ने नागौर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर नागौर कोतवाली थाना अधिकारी अमराराम विश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. वहीं, सारणवास बालवा रोड पर युवक चोटिल अवस्था में पुलिस को मिला. युवक को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- दरगाह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से पेश की गई चादर
कोतवाली थाना अधिकारी अमराराम विश्नोई ने बताया कि युवक का लोकेशन लेकर स्कॉर्पियो में सवार होकर अपहरणकर्ता वहां पहुंचे. अपहरणकर्ता कॉलेज परीक्षा का गैस पेपर लेने के बहाने प्रकाश से संपर्क करने का प्रयास किया था. कोतवाली थाना पुलिस और नागौर DYSP मुकुल शर्मा ने नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में प्रकाश कला के पूरी घटना के बारे में जानकारी जुटाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार घायल युवक प्रकाश काला नागौर वल्लभ चौराहे पर स्थित एक निजी बैंक में कार्य करता है. नागौर के बीआर मिर्धा महाविद्यालय में कॉलेज की परीक्षाएं आयोजित हो रही है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को प्रकाश काला और अपहरणकर्ताओं के बीच गैस पेपर को लेकर कहासुनी हुई थी.