ETV Bharat / state

सांभर के पास नालियासर झील में मृत मिले प्रवासी पक्षी, मछलियों के भी मिले शव - नालियासर झील न्यूज

पिछले साल सांभर झील में हुई पक्षियों की मौत के बाद अब नालियासर झील में पक्षियों की मौत हो रही है. बीते तीन दिनों से यहां 15 पक्षियों के शव मिले हैं. साथ ही कुछ मछलियों के भी शव मिले हैं. पक्षियों के शव के सैंपल पशुपालन विभाग की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

fishes death in Naliyasar, birds death in Naliyasar lake
सांभर के पास नालियासर झील में मृत मिले प्रवासी पक्षी
author img

By

Published : May 11, 2020, 11:31 AM IST

नागौर. खारे पानी की सबसे बड़ी सांभर झील में पिछले साल हजारों की संख्या में प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की मौत हुई थी. अब सांभर झील के पास स्थित नालियासर झील में परिंदों की मौत हो रही है. बीते तीन दिन में यहां करीब 15 पक्षियों के शव मिल चुके हैं. इसके साथ ही मछलियां भी मृत मिली हैं. एक फ्लेमिंगो भी घायल हालात में मिला. जिसे वन विभाग के सुपुर्द किया गया है. पक्षियों के शव के सैंपल जांच के लिए पशुपालन विभाग की प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं.

सांभर के पास नालियासर झील में मृत मिले प्रवासी पक्षी

वाइल्ड लाइफ क्रिएचर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि नालियासर झील में तीन दिन से पक्षियों के शव मिल रहे हैं. वे शुक्रवार को बर्ड वाचिंग करने गए तो दो पक्षियों के शव मिले थे. इसके अगले दिन पांच शव मिले और एक फ्लेमिंगो घायल मिला था. रविवार को आठ पक्षियों के शव मिले और पानी में कुछ मछलियां भी मृत मिली हैं.

पढ़ें- आज से रोज 55 मिनट तक आकाशवाणी पर पढ़ाई करेंगे कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे

फिलहाल पक्षियों और मछलियों की मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है. मृत पक्षी रफ और सैंड पाइपर प्रजाति के हैं, जो उत्तरी एशियाई देशों से प्रवास पर आते हैं. जबकि फ्लेमिंगो घायल मिला है. फ्लेमिंगो सुदूर ठंडे देशों से यहां प्रवास पर आते हैं.

पढ़ें- COVID-19: कोटा में गर्भवती महिला सहित 3 नए कोरोना मरीज, कुल आंकड़ा 253 पर पहुंचा

पशुपालन विभाग और वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम नालियासर झील का दौरा करेगी. बता दें कि पिछले साल नवंबर में सांभर झील में एवियन बोटूलिज्म के कारण हजारों की संख्या में पक्षियों की मौत हुई थी. हालांकि, झील में इस बीमारी के फैलने का ठोस कारण सरकार अभी तक बता नहीं लगा पाई है.

नागौर. खारे पानी की सबसे बड़ी सांभर झील में पिछले साल हजारों की संख्या में प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की मौत हुई थी. अब सांभर झील के पास स्थित नालियासर झील में परिंदों की मौत हो रही है. बीते तीन दिन में यहां करीब 15 पक्षियों के शव मिल चुके हैं. इसके साथ ही मछलियां भी मृत मिली हैं. एक फ्लेमिंगो भी घायल हालात में मिला. जिसे वन विभाग के सुपुर्द किया गया है. पक्षियों के शव के सैंपल जांच के लिए पशुपालन विभाग की प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं.

सांभर के पास नालियासर झील में मृत मिले प्रवासी पक्षी

वाइल्ड लाइफ क्रिएचर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि नालियासर झील में तीन दिन से पक्षियों के शव मिल रहे हैं. वे शुक्रवार को बर्ड वाचिंग करने गए तो दो पक्षियों के शव मिले थे. इसके अगले दिन पांच शव मिले और एक फ्लेमिंगो घायल मिला था. रविवार को आठ पक्षियों के शव मिले और पानी में कुछ मछलियां भी मृत मिली हैं.

पढ़ें- आज से रोज 55 मिनट तक आकाशवाणी पर पढ़ाई करेंगे कक्षा 6 से 12वीं तक के बच्चे

फिलहाल पक्षियों और मछलियों की मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है. मृत पक्षी रफ और सैंड पाइपर प्रजाति के हैं, जो उत्तरी एशियाई देशों से प्रवास पर आते हैं. जबकि फ्लेमिंगो घायल मिला है. फ्लेमिंगो सुदूर ठंडे देशों से यहां प्रवास पर आते हैं.

पढ़ें- COVID-19: कोटा में गर्भवती महिला सहित 3 नए कोरोना मरीज, कुल आंकड़ा 253 पर पहुंचा

पशुपालन विभाग और वन विभाग के अधिकारियों की एक टीम नालियासर झील का दौरा करेगी. बता दें कि पिछले साल नवंबर में सांभर झील में एवियन बोटूलिज्म के कारण हजारों की संख्या में पक्षियों की मौत हुई थी. हालांकि, झील में इस बीमारी के फैलने का ठोस कारण सरकार अभी तक बता नहीं लगा पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.