डीडवाना (नागौर). फिल्म पानीपत में भरतपुर के महाराजा सूरजमल के आपत्तिजनक चित्रण के विरोध में बुधवार को डीडवाना में जाट समाज के युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जाट समाज के युवाओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और आशुतोष गोवारिकर पर मामला दर्ज करने की मांग की है.
बता दें कि फिल्म पानीपत का लगातार चारों तरफ विरोध हो रहा है. बुधवार को किसान विश्राम गृह में जाट समाज के युवाओं ने बैठक की. बैठक में लोगों ने पानीपत में महाराज सूरजमल के गलत चित्रण पर विरोध जताया. वहीं बैठक के बाद किसान विश्राम गृह से कचहरी परिसर तक रैली निकाली गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कचहरी परिसर के बाहर टायर जलाकर आशुतोष गोवारिकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. युवाओं ने एसडीएम अंशुल सिंह को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा.
जिसमें फिल्म पानीपत पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही समाज की भवानाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आशुतोष गोवारिकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन तेज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. नागौर: मृतक रघु की पत्नी सरोज ने दी दिनेश सांखला को मारने की सुपारी
वहीं भाजपा भी फिल्म पानीपत को लेकर विरोध में उतर चुकी है. बुधवार को भाजपा देहात जिला इकाई के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी के साथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध जताते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा है. भाजपा का कहना है कि फिल्मों में इतिहास से छेड़छाड़ का एक सिलसिला सा चल पड़ा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.