नागौर. जिले के परबतसर से गुजर रहे किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया. इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि मृतक के शव के टुकड़े चारों तरफ बिखर गए. जिन्हें बड़ी मशक्कत कर अजमेर जिले की रूपगढ़ पुलिस ने समेटा. वहीं, मृतक का नाम गणेश (57) था जो रघुनाथपुरा का रहने वाला था.
बता दें कि घटना मेगा हाईवे पर परबतसर पनेर तिराहे की है. जहां मृतक गणेश जाट रूपनगढ़ से परबतसर की तरफ आ रहा था. इस दौरान परबतसर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी और बाइक सवार को कुचलता हुआ निकल गया. ट्रेलर चालक करीब आधा किलोमीटर तक घसीटता ले गया. जिससे शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए.
पढ़ें: जयपुर : कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार और परिवहन का खर्च वहन करेगा नगरीय निकाय
हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सूचना पर पहुंची रूपनगढ़ पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर मृतक के शव के टुकड़ों को प्लास्टिक बैग में समेटा और पोस्टमार्टम के लिए रूपनगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में भेजवाया. जिसके बाद मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.