नागौर. जिले के बी आर मिर्धा महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, डीडवाना विधायक चेतन डूडी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवन चांगल, सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारी की मौजूदगी में ने मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कार्यालय का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के साथ कार्य कर रही है. प्रदेश में लेक्चरर के रिक्त पदों को भरने के लिए कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है. गहलोत सरकार ने बालिका शिक्षा बढ़ाने को लेकर बड़े कदम उठाएं है. साथ ही राजस्थान में 50 नए राजकीय महाविद्यालय शुरू किए गए.
मंत्री भाटी ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा में बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है. गहलोत सरकार में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन और छात्रों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं प्राथमिकता से लागू करने पर जोर दे रही है. छात्र राजनीति को लेकर कॉलेज छात्रों से कहा कि 1 साल के छात्रसंघ अध्यक्ष के कार्यकाल में आपसी गुटबाजी को नहीं पाले, नहीं तो आप मुद्दे से भटक जाएंगे. छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने मारवाड़ी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
पढ़ें- गांवां री सरकारः नागौर में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 77 फीसदी पड़े वोट
विरोध की आशंका के चलते महाविद्यालय परिसर में अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के विरोध की आशंका को देखते हुए नागौर पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था. नागौर सीओ मुकुल शर्मा, गोटन, डेगाना, कोतवाली थाना अधिकारी को कॉलेज के बाहर आरएसी के जवानों के साथ चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे.