ETV Bharat / state

बेनीवाल ने उठाया रेलवे के निजीकरण का मुद्दा, मंडोर एक्सप्रेस का नाम वीर तेजाजी एक्सप्रेस करने की मांग - Hanuman Beniwal

सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने संसद में हुई रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों की चर्चा में भाग लिया. उन्होंने रेलवे के निजीकरण का मुद्दा उठाया और मंडोर एक्सप्रेस का नामकरण वीर तेजाजी के नाम पर करने की मांग की है.

Nagore Hindi News, हनुमान बेनीवाल
बेनीवाल ने रेल मंत्रालय के अनुदान चर्चा की
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:03 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 10:35 AM IST

नागौर. RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए नागौर सहित राजस्थान के कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. सांसद ने कहा कि एक तरफ तो हम भारत 2030 के लिए राष्ट्रीय रेल योजना तैयार करने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ साल से जो मापदंड रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए तय किया हुए हैं. उनमे बदलाव नहीं करने से जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशनों के भी विकास कार्य अधूरे पड़े रहते हैं.

उन्होंने नागौर जिले के नागौर मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, डीडवाना, कुचामन, लाडनूं आदि स्टेशनों पर एस्कलेटर लगाने की मांग की है. सांसद बेनीवाल ने कहा की रेलवे के क्षेत्र में बढ़ते निजीकरण को लेकर रेलवे मे ही कार्यरत कार्मिकों और जनता के मन में शंका है. ऐसे में रेल मंत्री जब अनुदान मांगों की बहस का जवाब दे तो यह जरूर बताए कि निजीकरण से रेलवे के जो पद हैं, उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा? सरकारी भर्तीयो पर क्या फर्क पड़ेगा?

यह भी पढ़ें. किसान आंदोलन के समर्थन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान...कहा-पहले मैं किसान हूं, उसके बाद राज्यपाल

उन्होंने बताया कि राजस्थान में नोखा से सीकर तक नई रेल लाइन का प्रस्ताव 1997-98 के बजट में लाया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे ने साल 2012 मे रेलवे बोर्ड को उक्त प्रस्तावित 209 किलोमीटर लाइन का अपडेटेड सर्वे भेजा. इसे सरकार यदि स्वीकृत करती है तो बीकानेर, नागौर, चूरू और सीकर जिले के कई गांवों को रेल लाइन मिल जाएगी.

Nagore Hindi News, हनुमान बेनीवाल
बेनीवाल का ट्वीट

बेनीवाल ने नागौर से फलोदी तक, कुचामन से डीडवाना तक नई रेलवे लाइन की स्वीकृती और राज्य की बहुप्रतीक्षित मेडता-पुष्कर रेलवे लाइन को केंद्र के स्तर से ही बजट जारी कर और मेड़ता रोड से खजवाना जाने वाले रास्ते पर फाटक संख्या 101 पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग की.

यह भी पढ़ें. सदन में सरकार ने स्वीकारा, पायलट की बगावत के समय हुई थी फोन टैपिंग...BJP मांग रही इस्तीफा

बेनीवाल की ये मांगे

सांसद बेनीवाल ने जोधपुर से मेड़ता होते हुए दिल्ली तक चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस का नाम लोक देवता वीर तेजाजी के नाम से करने, भीलवाड़ा में स्वीकृत मेमू कोच फैक्ट्री परियोजना को मूर्त रूप देने, कुचामन और नावां सिटी रेलवे स्टेशनों बंद किए गए ट्रेनों के ठहराव को फिर से शुरू करने की मांग की है.

नागौर. RLP के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए नागौर सहित राजस्थान के कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. सांसद ने कहा कि एक तरफ तो हम भारत 2030 के लिए राष्ट्रीय रेल योजना तैयार करने की बात करते हैं. वहीं दूसरी तरफ साल से जो मापदंड रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए तय किया हुए हैं. उनमे बदलाव नहीं करने से जिला मुख्यालयों के रेलवे स्टेशनों के भी विकास कार्य अधूरे पड़े रहते हैं.

उन्होंने नागौर जिले के नागौर मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, डीडवाना, कुचामन, लाडनूं आदि स्टेशनों पर एस्कलेटर लगाने की मांग की है. सांसद बेनीवाल ने कहा की रेलवे के क्षेत्र में बढ़ते निजीकरण को लेकर रेलवे मे ही कार्यरत कार्मिकों और जनता के मन में शंका है. ऐसे में रेल मंत्री जब अनुदान मांगों की बहस का जवाब दे तो यह जरूर बताए कि निजीकरण से रेलवे के जो पद हैं, उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा? सरकारी भर्तीयो पर क्या फर्क पड़ेगा?

यह भी पढ़ें. किसान आंदोलन के समर्थन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान...कहा-पहले मैं किसान हूं, उसके बाद राज्यपाल

उन्होंने बताया कि राजस्थान में नोखा से सीकर तक नई रेल लाइन का प्रस्ताव 1997-98 के बजट में लाया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे ने साल 2012 मे रेलवे बोर्ड को उक्त प्रस्तावित 209 किलोमीटर लाइन का अपडेटेड सर्वे भेजा. इसे सरकार यदि स्वीकृत करती है तो बीकानेर, नागौर, चूरू और सीकर जिले के कई गांवों को रेल लाइन मिल जाएगी.

Nagore Hindi News, हनुमान बेनीवाल
बेनीवाल का ट्वीट

बेनीवाल ने नागौर से फलोदी तक, कुचामन से डीडवाना तक नई रेलवे लाइन की स्वीकृती और राज्य की बहुप्रतीक्षित मेडता-पुष्कर रेलवे लाइन को केंद्र के स्तर से ही बजट जारी कर और मेड़ता रोड से खजवाना जाने वाले रास्ते पर फाटक संख्या 101 पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग की.

यह भी पढ़ें. सदन में सरकार ने स्वीकारा, पायलट की बगावत के समय हुई थी फोन टैपिंग...BJP मांग रही इस्तीफा

बेनीवाल की ये मांगे

सांसद बेनीवाल ने जोधपुर से मेड़ता होते हुए दिल्ली तक चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस का नाम लोक देवता वीर तेजाजी के नाम से करने, भीलवाड़ा में स्वीकृत मेमू कोच फैक्ट्री परियोजना को मूर्त रूप देने, कुचामन और नावां सिटी रेलवे स्टेशनों बंद किए गए ट्रेनों के ठहराव को फिर से शुरू करने की मांग की है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.