नागौर. जिले के मूंडवा में पिछले दिनों खेत में सो रहे पिता-पुत्र पर हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ हमले में घायल हुए पिता-पुत्र मूंडवा स्थित एक निजी सीमेंट कंपनी के कर्मचारियों पर हमला करवाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर इस मामले में जल्द कार्रवाई करने और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
नागौर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कैलाश साध और उसके पिता ओमप्रकाश साध का कहना है कि 21 अक्टूबर की रात को वे खेत में सो रहे थे. तभी हथियारों के साथ आए हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उन पर सरियों से भी ताबड़तोड़ वार किए. इससे ओमप्रकाश के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया. जबकि कैलाश भी अचेत हो गया. उनका आरोप है कि मूंडवा स्थित सीमेंट कम्पनी को रास्ते के लिए जमीन नहीं देने से उन पर यह हमला हुआ है. उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों और प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
पढ़ें- खींवसर उपचुनावः हरेंद्र मिर्धा और नारायण बेनीवाल दोनों कर रहे अपनी-अपनी जीत का दावा, परिणाम 24 को
इधर, इस घटना के बाद मूंडवा के ग्रामीण भी एकजुट होने लगे हैं. ग्रामीणों ने मूंडवा तहसीलदार को दिए ज्ञापन में हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कंपनी में निर्माण कार्य में लगे सभी श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने की भी मांग रखी है.