नागौर. जिले के लाडनूं में अजमेर स्पेशल एसीबी टीम (Ajmer ACB Action in Nagaur) ने कार्रवाई करते हुए अधिशाषी अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने परिवादी से पट्टे के बदले रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत नगरपालिका के ही एक पार्षद ने एसीबी में की थी.
लाडनूं में नगरपालिका क्षेत्र में रिश्वत देने पर ही पट्टा जारी करने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद नगरपालिका पार्षद राजेश भोजक ने एसीबी को इसकी शिकायत दी थी. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद मंगलवार को स्थानीय गुहराय स्टेडियम में ईओ आवास पर कार्रवाई करते हुए परिवादी से 20 हजार की रिश्वत लेते आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
पढे़ं. ACB action in Jodhpur : 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार
एसीबी टीम की ओर से आरोपी ईओ मेघराज डूडी के स्थानीय निवास के साथ चुरू जिले के सीतसर तहसील चुरू आवास और अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है. जानकारी के अनुसार इस मामले एसीबी की टीम जांच कर रही है.