कुचामन सिटी. डीडवाना-कुचामन पुलिस की दुष्कर्म के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई सामने आई है. एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि टीम गठित कर लंबे समय से फरार नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
बहला-फुसलाकर नाबालिग को ले गया आरोपी : कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2023 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दी कि आरोपी देवीलाल पुत्र भंवर लाल निवासी लिखमासर प्रार्थी की बेटी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया. रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया, जिस पर ये कार्रवाई की गई. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें : दिन दहाड़े युवक के अपहरण पर ग्रामीणों का आक्रोश, आरोपियों सहित पुलिस की गाड़ी पर भी किया पथराव
नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया : उन्होंने बताया कि नाबालिग को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर निस्तारण करवाया गया. साथ ही न्यायालय में पीड़िता के बयान करवाए गए. प्रकरण में फरार चले रहे आरोपी देवीलाल को कस्बा कुचामन सिटी से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आरोपी को एसीजेएम कोर्ट कुचामन में पेश किया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. यह कार्रवाई जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीएस श्यामलाल मीणा के निर्देशन में की गई. कार्रवाई का सुपरविजन वृताधिकारी वृत कुचामनसिटी विकास धीधवाल की ओर से किया गया.