नागौर. आधार सीडिंग कार्य के क्रियान्वयन के लिए नागौर जिला रसद विभाग में बैठक का आयोजन आयुक्त जगदीश प्रसाद बैरवा की अध्यक्षता में हुआ. उन्होंने कहा कि यह कार्य हर हाल में समय से पूरा हो जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एक ही राशन कार्ड में दस व्यक्तियों से अधिक यूनिटों के नाम होने पर राशन कार्ड की जांच कराई जाए. उन्होंने रसद डीलरों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के राशन कार्ड को आधार कार्ड से जल्द से जल्द सीडिंग करने पर बल दिया.
उन्होंने पटवारी, ग्रामसेवक, ई-मित्र संचालकों के साथ बैठक लेकर आधार सीडिंग लंबित कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए तथा 2013 की मतदाता सूची से मिलान करवाने के भी निर्देश दिए. जिस परिवार के सदस्यों का नाम नॉन एनएफएसए सूची में नहीं है वो डीलर से प्रमाण पत्र ले. नागौर जिलें के ई-मित्रों के माध्यम से खाद्य सुरक्षा के अपात्र यूनिटों के विलोपन की सूचियां तैयार करें.
प्रर्वतन निरीक्षक मकराना राम लाल जाट ने कहा कि अभी तक 88% सीडिंग हो चुकी है वर्तमान में 7 प्रतिशत अभी सीडिंग बाकी है. अब तक फर्जी यूनिट वालें 42 हजार लोगों को खाद्य सुरक्षा सूची से हटाए जा चुके है. इसमें लापरावाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- कृषि कानूनों के विरोध पर खामोश राजस्थान का किसान, राजनीतिक बयानबाजी तेज
साथ ही कहा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी अपने राशन कार्ड को रसद डीलर या ई-मित्र पर जाकर निशुल्क आधार से सीडिंग करवाएं अन्यथा अगले माह से उन्हें योजना से मिलने वाले गेहूं से वंचित होना पड़ सकता है. हालांकि रसद डीलर घर घर जाकर इस कार्य को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. उन्होंने लाभार्थियों से भी सहयोग करने का आग्रह किया है. इसके अलावा ग्राम सेवक हल्का पटवारी के साथ पंच सरपंच से भी आग्रह किया गया है.