ETV Bharat / state

रेड जोन मुंबई से 750 श्रमिकों को लेकर नागौर पहुंची ट्रेन, बढ़ा संक्रमण का खतरा - राजस्थान न्यूज

नागौर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों का है. गुरुवार को भी मुंबई से 750 श्रमिकों को लेकर एक ट्रेन नागौर पहुंची है. जिसके बाद श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर उनके घर भेज दिया गया.

नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज, Nagaur News, Rajasthan News,   नागौर आए श्रमिक, workers returns to nagore
नागौर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 29, 2020, 10:59 AM IST

नागौर. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ती ही जा रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 425 पहुंच गई है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों का है. जिनकी वजह से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को भी मुंबई से 750 श्रमिकों को लेकर एक ट्रेन नागौर पहुंची.

नागौर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

ये ट्रेन मुंबई से जयपुर के फुलेरा जंक्शन के लिए आई थी. जिसमें नागौर सहित अन्य जिलों के करीब 750 से ज्यादा प्रवासी सवार थे. नागौर के यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को नागौर रेलवे स्टेशन के लिए भेज दिया ताकि, उन्हें कोई परेशानी न हो. वहीं, ट्रेन के नागौर तक आने की सूचना मिलते ही प्रशासन तैयारियों में जुट गया. साथ ही चिकित्सा और रोडवेज विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया. ट्रेन के आने से पहले ही रोडवेज बसों को जिले के विभिन्न इलाकों में प्रवासियों को ले जाने के लिए स्टेशन पर लगा दिया गया.

पढ़ेंः 15 जून के बाद सीमा पार से टिड्डियों का भीषण हमला होने की संभावना : कृषि वैज्ञानिक

नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुंबई से इस ट्रेन में आए श्रमिकों में पाली के अलावा नागौर तहसील, डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, मकराना, मेड़ता, मुंडवा और रियाबड़ी के प्रवासी लोग शामिल हैं. जिन्हें रोडवेज बसों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उनके घर भेजा गया है. साथ ही उन्हें रोडवेज बसों में भोजन के पैकेट देकर रवाना किया गया है. लेकिन इससे पहले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी.

बता दें कि, जिले में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 425 तक पहुंच चुका है. पॉजिटिव मरीजों में से 181 मरीज ठीक होकर अस्पताल आइसोलेशन से संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर दिए गए हैं. जबकि, 236 लोगों का नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, चिकित्सा विभाग अब तक 14 हजार 48 लोगों के सैंपल ले चुका है, जिनमें से 12 हजार 586 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

नागौर. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ती ही जा रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 425 पहुंच गई है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों का है. जिनकी वजह से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को भी मुंबई से 750 श्रमिकों को लेकर एक ट्रेन नागौर पहुंची.

नागौर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

ये ट्रेन मुंबई से जयपुर के फुलेरा जंक्शन के लिए आई थी. जिसमें नागौर सहित अन्य जिलों के करीब 750 से ज्यादा प्रवासी सवार थे. नागौर के यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को नागौर रेलवे स्टेशन के लिए भेज दिया ताकि, उन्हें कोई परेशानी न हो. वहीं, ट्रेन के नागौर तक आने की सूचना मिलते ही प्रशासन तैयारियों में जुट गया. साथ ही चिकित्सा और रोडवेज विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया. ट्रेन के आने से पहले ही रोडवेज बसों को जिले के विभिन्न इलाकों में प्रवासियों को ले जाने के लिए स्टेशन पर लगा दिया गया.

पढ़ेंः 15 जून के बाद सीमा पार से टिड्डियों का भीषण हमला होने की संभावना : कृषि वैज्ञानिक

नागौर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुंबई से इस ट्रेन में आए श्रमिकों में पाली के अलावा नागौर तहसील, डेगाना, डीडवाना, लाडनूं, मकराना, मेड़ता, मुंडवा और रियाबड़ी के प्रवासी लोग शामिल हैं. जिन्हें रोडवेज बसों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए उनके घर भेजा गया है. साथ ही उन्हें रोडवेज बसों में भोजन के पैकेट देकर रवाना किया गया है. लेकिन इससे पहले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी.

बता दें कि, जिले में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 425 तक पहुंच चुका है. पॉजिटिव मरीजों में से 181 मरीज ठीक होकर अस्पताल आइसोलेशन से संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर दिए गए हैं. जबकि, 236 लोगों का नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, चिकित्सा विभाग अब तक 14 हजार 48 लोगों के सैंपल ले चुका है, जिनमें से 12 हजार 586 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.