ETV Bharat / state

नागौर जिले में 831 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव - राजस्थान में उपलब्ध आईसीयू बेड

नागौर जिले में जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं जिले के अधिकारी इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी नहीं है. साथ ही प्रशासन लोगों से जन समाझाइश भी कर रहा है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, नागौर समाचार, Nagore news
नागौर जिले में 831 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 3:22 PM IST

नागौर. जिले में लगातार कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. मंगलवार देर शाम आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट मे 185 कोरोना से संक्रमित जांच रिपोर्ट आने के बाद अब तक जिलें मे 831 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं. जिसको चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से इन सभी लोगों को क्वारंटाइन और कोविड केयर सेन्टर मे रखा गया है.

निकाला गया फ्लैग मार्च

जिला प्रशासन की तरफ से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से जन जागरूकता के रूप में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर शहर के गांधी चौक वल्लभ चौक दरगाह रोड माही दरवाजा तक हुआ. जिसमें जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़, उपखण्ड अधिकारी नागौर अमित चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना, पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार सहित शहर के सभी थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

नागौर जिले में 831 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव

यह भी पढ़ें: क्यों आया सुमेरपुर विधायक जोराराम को गुस्सा, बीच सड़क पुलिसकर्मियों को धमकाने का VIDEO VIRAL

इस फ्लैग मार्च में जहां प्रशासन के आला अधिकारियों ने लोगों से कोविड-19 की पालना की अपील की. साथ ही अनावश्यक रूप घर से बाहर निकलने की अपील की. कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि नागौर में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना चाहिए. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्थिति पर लगातार जिला प्रशासन निगरानी रख रहा है. लेकिन लोगों को भी इस महामारी में अब अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: स्पेशलः 'महामारी में सरकार का समर्थन, सबके साथ एक सा न्याय होना चाहिए...जैसे किराने वाले को पैसे की जरूरत, वैसे ही छोटे व्यापारी को भी'

एसपी स्वेता धनखड का कहना था कि पुलिस की ओर से लगातार अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क पहने हुए लोगों के चालान बनाए जा रहे हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि नागौर मे अस्पतालों में पर्याप्त रूप से बेडस एवं ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध हैं. जिले के राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 471 बैड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध है कोरोना के गम्भीर मरीजों के लिए 160 ऑक्सीजन सपोर्ट बैड, 67 आइसीयू एवं वेंटीलेंटर बैड उपलब्ध है. नागौर का ऑक्सीजन प्लांट चालू है वहीं डीडवाना में नया निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का कार्य प्रगति पर है.

नागौर. जिले में लगातार कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. मंगलवार देर शाम आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट मे 185 कोरोना से संक्रमित जांच रिपोर्ट आने के बाद अब तक जिलें मे 831 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं. जिसको चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से इन सभी लोगों को क्वारंटाइन और कोविड केयर सेन्टर मे रखा गया है.

निकाला गया फ्लैग मार्च

जिला प्रशासन की तरफ से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से जन जागरूकता के रूप में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर शहर के गांधी चौक वल्लभ चौक दरगाह रोड माही दरवाजा तक हुआ. जिसमें जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़, उपखण्ड अधिकारी नागौर अमित चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना, पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार सहित शहर के सभी थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

नागौर जिले में 831 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव

यह भी पढ़ें: क्यों आया सुमेरपुर विधायक जोराराम को गुस्सा, बीच सड़क पुलिसकर्मियों को धमकाने का VIDEO VIRAL

इस फ्लैग मार्च में जहां प्रशासन के आला अधिकारियों ने लोगों से कोविड-19 की पालना की अपील की. साथ ही अनावश्यक रूप घर से बाहर निकलने की अपील की. कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि नागौर में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना चाहिए. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्थिति पर लगातार जिला प्रशासन निगरानी रख रहा है. लेकिन लोगों को भी इस महामारी में अब अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: स्पेशलः 'महामारी में सरकार का समर्थन, सबके साथ एक सा न्याय होना चाहिए...जैसे किराने वाले को पैसे की जरूरत, वैसे ही छोटे व्यापारी को भी'

एसपी स्वेता धनखड का कहना था कि पुलिस की ओर से लगातार अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क पहने हुए लोगों के चालान बनाए जा रहे हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि नागौर मे अस्पतालों में पर्याप्त रूप से बेडस एवं ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध हैं. जिले के राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 471 बैड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध है कोरोना के गम्भीर मरीजों के लिए 160 ऑक्सीजन सपोर्ट बैड, 67 आइसीयू एवं वेंटीलेंटर बैड उपलब्ध है. नागौर का ऑक्सीजन प्लांट चालू है वहीं डीडवाना में नया निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का कार्य प्रगति पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.