नागौर. जिले के करणु इलाके में हिरण शिकार के आरोप में नागौर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से हिरण की खाल और हथियार बरामद और आरोपियों की जीप को बरामद किया हैं.
वन विभाग के उप वन संरक्षक ज्ञान चंद मकवाना के निर्देश पर रेंजर रुपेन्द्र और उनकी टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कार्रवाई करते हुए हिरण का शिकार करने के आरोप में 7 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है.
पढ़ें: SPECIAL : पिता की मौत के बाद अवसाद का शिकार हुई बेटी...परिवार ने बेड़ियों में बांधा
वन विभाग के रेंजर रुपेन्द्र ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने टीम के साथ मय जाब्ते के साथ ग्रामीणों की मदद से करणू की रोही पहुंचकर करणू के रहने वाले दीपाराम गवारिया, राम पाल गवारिया, विनोद गवारिया, छोगाराम गवारिया, भल्लाराम गवारिया और महेन्द्र गवारिया के साथ ओमा राम गवारिया को हिरासत में लिया है.वहीं, मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव अपराध प्रकरण में गिरफ्तार करने के बाद इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.
अलवर: पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया रोड जाम, जलदाय विभाग के अधिकारी गहरी नींद में
अलवर शहर के वार्ड-46 के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर गुरुद्वार मार्ग को जाम कर दिया. वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में पानी की समस्या लंबे समय से है, जो कि गर्मियों में और अधिक हो जाती है. सूचना के बाद भी अधिकारी नींद से नहीं जाग रहे हैं.