नागौर. ग्राम पंचायत रोहिणी में नागौर जिले के युवा सरपंच महेश शर्मा का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में नागौर पंचायत समिति के समस्त सरपंच गण मूंडवा, जायल पंचायत समिति के सरपंच गणों ने कार्यक्रम में शिरकत की.
राजस्थान बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ नागौर जिले के पूर्व उप जिला प्रमुख डॉ. सहदेव चौधरी, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान और जिले के 100 से ज्यादा सरपंचो की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ. अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में कांग्रेस, भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और सरपंच गण एक ही मंच पर नजर आए रोहिणी की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
इस मौके पर राजस्थान बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि नागौर जिले से पंचायती राज की नींव रखी थी. शनिवार को रोनी ग्राम पंचायत से युवा सरपंच जो अपनी राजनीतिक रखने जा रहे हैं. इसे मजबूती के साथ गांव के विकास में आमजन की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए जन कल्याणकारी कार्य सरपंच की भूमिका को निभाए.
पढ़ें- बजट 2020: करौली में मध्यम वर्ग को लुभा गया बजट 2020, सुनिए क्या कहा...
पूर्व उप जिला प्रमुख डॉ. सहदेव चौधरी ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय से गांव के विकास में जीते सरपंच का गांव की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाया था कि शहरों के साथ गांव का विकास हो सके और गांव के विकास के लिए सरपंच महत्वपूर्ण व्यक्ति है. पंचायतों के लिए सरकार बजट सीधा ही उनके खातों में डालती है उन्होंने सरपंचों से बिना भेदभाव के गांव के विकास कराने का आग्रह किया.
भामाशाह और सरपंच के पिता प्रेमसुख शर्मा ने कहा कि गांव में विकास की व्यवस्था को संचालित किया जा रहा है. जल्दी योजना के अनुसार विकास कराए जाएंगे. उन्होंने ग्राम पंचायत के लिए अब एंबुलेंस वहां को प्रेमसुख ने भेंट किया और चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ महेंद्र मीणा, अधिकारियों को चाबी सौंपी.