ETV Bharat / state

सुरल्या माता जी मंदिर का 14वां स्थापना समारोह, छप्पन भोग की झांकी के साथ मनाया गया भव्य समारोह - ETV Bharat Rajasthan News

डीडवाना शहर के सुपका रोड पर स्थित सुरल्या माता जी मंदिर का 14वां स्थापना समारोह भव्य रूप से मनाया गया. विशेष अभिषेक और पूजा के साथ छप्पन भोग का प्रसाद भी माता को चढ़ाया गया.

सुरल्या माता जी मन्दिर
सुरल्या माता जी मन्दिर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 7:26 PM IST

सुरल्या माता जी मंदिर का 14वां स्थापना समारोह

कुचामनसिटी. सुरल्या माता जी मंदिर का 14वां स्थापना समारोह भव्य रूप से मनाया गया. सुरल्या माताजी मन्दिर के अध्यक्ष ओम प्रकाश व सभापति लक्ष्मण माहेश्वरी ने बताया कि इस मौके पर मां का विजय सिंगार पूजन और छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. इस पूरे कार्यक्रम में इंदौर के पुरुषोत्तम माहेश्वरी ने सहयोग दिया. मां का विशेष अभिषेक पंडित अजय व्यास के आचार्य में किया गया. वैदिक मन्त्र उच्चारण के साथ माता की पूजा की गई.

सुरल्या माताजी मन्दिर के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मानघना भराड़िया सुरल्या सेवा समिति पिछले 14 सालों से माता के मंदिर का स्थापना समारोह मना रही है. उन्होने कहा कि इस स्थापना समारोह में देश भर से भक्त माता की पूजा में शामिल होने के लिए आते हैं.

इसे भी पढ़ें : चारभुजा मंदिर में प्रज्ज्वलित होगा सवा 5 फीट ऊंचा मिट्टी का दीपक, 18 दिनों तक निरंतर जलेगी लौ

पूरे देश से दर्शन करने आए भक्त : सुरल्या माता जी मन्दिर के 14वें स्थापना समारोह में अलग-अलग राज्यों से आए लोगों ने भाग लिया. इस दौरान सभी भक्तों ने माता की विधिवत पूजा-अर्चना की. समारोह के दौरान समाज की उन प्रतिभाओं को भी सम्मान किया गया जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है.

हर साल होता है भव्य आयोजन : मानघना भराड़िया सुरल्या सेवा समिति के तत्वाधान में मंदिर का स्थापना समारोह का आयोजन हर साल इसी प्रकार से भव्य रूप में मनाया जाता है. सभापति लक्ष्मण माहेश्वरी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम अपनी कुलदेवी के दर्शन करने आते हैं, उन्होने कहा कि नई पीढ़ी को भी माता के प्रति समर्पित भाव से आने की प्रेरणा लेनी चाहिए.

सुरल्या माता जी मंदिर का 14वां स्थापना समारोह

कुचामनसिटी. सुरल्या माता जी मंदिर का 14वां स्थापना समारोह भव्य रूप से मनाया गया. सुरल्या माताजी मन्दिर के अध्यक्ष ओम प्रकाश व सभापति लक्ष्मण माहेश्वरी ने बताया कि इस मौके पर मां का विजय सिंगार पूजन और छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. इस पूरे कार्यक्रम में इंदौर के पुरुषोत्तम माहेश्वरी ने सहयोग दिया. मां का विशेष अभिषेक पंडित अजय व्यास के आचार्य में किया गया. वैदिक मन्त्र उच्चारण के साथ माता की पूजा की गई.

सुरल्या माताजी मन्दिर के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मानघना भराड़िया सुरल्या सेवा समिति पिछले 14 सालों से माता के मंदिर का स्थापना समारोह मना रही है. उन्होने कहा कि इस स्थापना समारोह में देश भर से भक्त माता की पूजा में शामिल होने के लिए आते हैं.

इसे भी पढ़ें : चारभुजा मंदिर में प्रज्ज्वलित होगा सवा 5 फीट ऊंचा मिट्टी का दीपक, 18 दिनों तक निरंतर जलेगी लौ

पूरे देश से दर्शन करने आए भक्त : सुरल्या माता जी मन्दिर के 14वें स्थापना समारोह में अलग-अलग राज्यों से आए लोगों ने भाग लिया. इस दौरान सभी भक्तों ने माता की विधिवत पूजा-अर्चना की. समारोह के दौरान समाज की उन प्रतिभाओं को भी सम्मान किया गया जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है.

हर साल होता है भव्य आयोजन : मानघना भराड़िया सुरल्या सेवा समिति के तत्वाधान में मंदिर का स्थापना समारोह का आयोजन हर साल इसी प्रकार से भव्य रूप में मनाया जाता है. सभापति लक्ष्मण माहेश्वरी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम अपनी कुलदेवी के दर्शन करने आते हैं, उन्होने कहा कि नई पीढ़ी को भी माता के प्रति समर्पित भाव से आने की प्रेरणा लेनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.