नागौर. जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोविड केयर अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन को लेकर हालात खराब हो रहे हैं. सोमवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 124 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही दो संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है.
पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में 4 मौतें हुई थीं और 117 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. लेकिन 2021 में अप्रैल महीने के 26 दिन में ही मौतों का आंकड़ा 19 तक पहुंच गया है. जबकि एक्टिव संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 1116 तक पहुंच गई है. जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 12492 तक पहुंच चुका है. अब तक कोरोना के चलते 118 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 11258 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.
साथ ही कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लॉकडाउन लगाया है. इसके बावजूद नागौर जिला प्रशासन अभी तक इसकी सख्ती से पालना करवाने में फेल हो रहा है. इसके अलावा बाजारों में भीड़ देखकर ऐसा लगता है कि लोगों में कोरोना का कोई डर ही नहीं है. जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने सोमवार को आकशवाणी के माध्यम से जिले की जनता से जन अनुशासन पखवाड़े पालना की अपील की है.
उन्होंने कहा कि इस महामारी को अनुशासन के साथ घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग, नो मास्क नो मूवमेंट के संकल्प के साथ ही हराया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी को चाहिए कि वो खुद को और अपने करीबियों को संक्रमण से बचाने के लिए घरों में रहकर जनानुशासन गाइडलाइन की पालना करें और अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें.