ETV Bharat / state

नागौर: मेड़ता विधायक के पति सहित SDM कार्यालय के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - राजस्थान न्यूज

नागौर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मेड़ता विधायक के पति सहित SDM कार्यालय के 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

नागौर में कोरोना, Merta MLA found Corona positive
SDM कार्यालय के 10 कर्मचारी संक्रमित
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 11:09 AM IST

नागौर. जिले में कोराना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मेड़ता विधायक के पति सहित नागौर एसडीएम कार्यालय के 10 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं RTPCR लैब में कार्यरत टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले में नागौर जिला अब तक कम केस वाले जिलों की श्रेणी में रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिले में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 85 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से नागौर में 25, मूंडवा में 33, डेगाना में 17, मेड़ता में 5, लाडनूं में 3 और लाडनूं और परबतसर में एक-एक मरीज मिला है. जिले में अब तक के कोरोना से जुड़े आंकड़ों की बात करें तो जिले में कुल 2604 पॉजिटिव मरीज आए हैं. इनमें से 2089 स्वस्थ भी हो चुके हैं. नागौर में 452 एक्टिव केस है, जिनका उपचार किया जा रहा है. अब तक 42 कोरोना संक्रमण के चलते उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1407 नए केस आए सामने...13 मरीजों की मौत

वहीं मेड़ता विधायक के पति कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं. मेड़ता विधायक सहित पूरे परिवार की कोरोना जांच हुई थी. इसके अलावा नागौर एसडीएम कार्यालय के 10 कार्मिक भी कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं. जायल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद वहां अगले 2 दिन पूर्णतया लॉकडाउन की घोषणा की गई. नागौर जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 70 हजार 280 अब तक सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं 7767 कोरोना की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

कोविड RTPCR लैब में कार्यरत टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन ड्यूटी के दौरान नागौर आ रहे थे, जो सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. कोविड-19 RTPCR लैब्रोरेटरी जेएलएन नागौर में कोरोना जांच करने के लिए मेन पॉवर की कमी के चलते दूरस्थ स्थानों से लगाए 11 मेडिकल लैब टेक्नीशियन और सहायकों के रहने औऱ खाने की सुविधा के अभाव में दूरस्थ स्थानों से ड्यूटी पर आने के लिए अप डॉउन को मजबुर हो रहे हैं.

नागौर. जिले में कोराना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मेड़ता विधायक के पति सहित नागौर एसडीएम कार्यालय के 10 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं RTPCR लैब में कार्यरत टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले में नागौर जिला अब तक कम केस वाले जिलों की श्रेणी में रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिले में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 85 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से नागौर में 25, मूंडवा में 33, डेगाना में 17, मेड़ता में 5, लाडनूं में 3 और लाडनूं और परबतसर में एक-एक मरीज मिला है. जिले में अब तक के कोरोना से जुड़े आंकड़ों की बात करें तो जिले में कुल 2604 पॉजिटिव मरीज आए हैं. इनमें से 2089 स्वस्थ भी हो चुके हैं. नागौर में 452 एक्टिव केस है, जिनका उपचार किया जा रहा है. अब तक 42 कोरोना संक्रमण के चलते उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1407 नए केस आए सामने...13 मरीजों की मौत

वहीं मेड़ता विधायक के पति कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं. मेड़ता विधायक सहित पूरे परिवार की कोरोना जांच हुई थी. इसके अलावा नागौर एसडीएम कार्यालय के 10 कार्मिक भी कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं. जायल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद वहां अगले 2 दिन पूर्णतया लॉकडाउन की घोषणा की गई. नागौर जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 70 हजार 280 अब तक सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं 7767 कोरोना की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

कोविड RTPCR लैब में कार्यरत टेक्नीशियन और लैब टेक्नीशियन ड्यूटी के दौरान नागौर आ रहे थे, जो सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. कोविड-19 RTPCR लैब्रोरेटरी जेएलएन नागौर में कोरोना जांच करने के लिए मेन पॉवर की कमी के चलते दूरस्थ स्थानों से लगाए 11 मेडिकल लैब टेक्नीशियन और सहायकों के रहने औऱ खाने की सुविधा के अभाव में दूरस्थ स्थानों से ड्यूटी पर आने के लिए अप डॉउन को मजबुर हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.