ETV Bharat / state

कोरोना कहर: महिलाओं को नहीं मिल रही राशन सामग्री, नगर पालिका का किया घेराव, पुलिस बुलाकर घर भेजा

कोटा के रामगंजमड़ी में लॉकडाउन से प्रभावित मजदूर वर्ग को नगरपालिका की ओर से राशन नहीं पहुंच रहा है. साथ ही खाद्य योजना में राशन नहीं मिलने से नगर के कई वार्डों से महिलाएं नगरपालिका पहुंच गई. इस दौरान महिलाओं ने नगरपालिका का घेराव कर राशन सामग्री की मांग की.

kota news, कोविद 19 की खबर
लॉकडाउन के कारण महिलाओं को नहीं मिल रहा राशन
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 9:20 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर अपने खाने को लेकर नगर पालिका के चक्कर काट रहें हैं. लॉकडाउन से प्रभावित मजदूर वर्ग को नगरपालिका की ओर से राशन नहीं पहुंच पाने और खाद्य योजना में राशन नहीं मिलने से नगर के कई वार्डों से आई महिलाओं ने नगरपालिका का घेराव कर लिया और राशन सामग्री की मांग की.

लॉकडाउन के कारण महिलाओं को नहीं मिल रहा राशन

इस दौरान जब महिलाओं ने अपना दर्द बताया कि हम दिहाड़ी मजदूर वर्ग से हैं. लॉकडाउन से हमारे घर में खाना बनाने का राशन तक नहीं है. हमनें अब तक तो जैसे तैसे दिन निकाल लिए अब ऐसे में बच्चों को क्या खिलाए. नगरपालिका हमें कुछ भी सुविधा नहीं दे रही है. यहां तक कि हम गरीब वर्ग से है तो भी हमारा नाम खाद्य योजना तक में नहीं है. ऐसे में हम खाएं क्या.

पढ़ें- कोटा: लॉकडाउन की पालना करने के लिए पुलिस ने सड़क पर पेंटिंग बनाकर दिया Stay Home, Stay Safe का संदेश

नगरपालिका ईओ की ओर से सभी की समस्या सुने जाने पर अधिकारियों को आदेश देकर नगरपालिका परिसर में सहायता डेक्स लगाई गई. जिसमें खाद्य योजना के सभी से दस्तावेज लेकर सूची बनाई पर महिलाओं की संख्या इतनी ज्यादा थी कि व्यवस्था नहीं सम्भली और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो पाई. बवाल ज्यादा हो जाने से पालिका की ओर से पुलिस के जवानों की सहायता लेनी पड़ी. पुलिस जवानों की ओर से सभी को घर भेजा गया और पालिकाॉ ने महिलाओं को आश्वासन देकर घर भेज दिया और बताया कि हम घर-घर जा कर सर्वे कर रहे हैं.

रामगंजमंडी (कोटा). देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर अपने खाने को लेकर नगर पालिका के चक्कर काट रहें हैं. लॉकडाउन से प्रभावित मजदूर वर्ग को नगरपालिका की ओर से राशन नहीं पहुंच पाने और खाद्य योजना में राशन नहीं मिलने से नगर के कई वार्डों से आई महिलाओं ने नगरपालिका का घेराव कर लिया और राशन सामग्री की मांग की.

लॉकडाउन के कारण महिलाओं को नहीं मिल रहा राशन

इस दौरान जब महिलाओं ने अपना दर्द बताया कि हम दिहाड़ी मजदूर वर्ग से हैं. लॉकडाउन से हमारे घर में खाना बनाने का राशन तक नहीं है. हमनें अब तक तो जैसे तैसे दिन निकाल लिए अब ऐसे में बच्चों को क्या खिलाए. नगरपालिका हमें कुछ भी सुविधा नहीं दे रही है. यहां तक कि हम गरीब वर्ग से है तो भी हमारा नाम खाद्य योजना तक में नहीं है. ऐसे में हम खाएं क्या.

पढ़ें- कोटा: लॉकडाउन की पालना करने के लिए पुलिस ने सड़क पर पेंटिंग बनाकर दिया Stay Home, Stay Safe का संदेश

नगरपालिका ईओ की ओर से सभी की समस्या सुने जाने पर अधिकारियों को आदेश देकर नगरपालिका परिसर में सहायता डेक्स लगाई गई. जिसमें खाद्य योजना के सभी से दस्तावेज लेकर सूची बनाई पर महिलाओं की संख्या इतनी ज्यादा थी कि व्यवस्था नहीं सम्भली और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो पाई. बवाल ज्यादा हो जाने से पालिका की ओर से पुलिस के जवानों की सहायता लेनी पड़ी. पुलिस जवानों की ओर से सभी को घर भेजा गया और पालिकाॉ ने महिलाओं को आश्वासन देकर घर भेज दिया और बताया कि हम घर-घर जा कर सर्वे कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.